(E Janchoupal Kanker) राज्य का पहला ई जनचौपाल कांकेर जिले में आयोजित, देखिये Video

(E Janchoupal Kanker) जिला प्रशासन की सराहनीय पहल,स्थानीय युवा को मिल रहा रोजगार, अब तक 453 लाभान्वित

(E Janchoupal Kanker) कांकेर ! राज्य का पहला ई जनचौपाल कांकेर जिले में आयोजित होता है जिसका सीधा लाभ अब जनता को दिखने लगा है समस्या हो या रोजगार की मांग प्रशासन हर संभव प्रयास कर लोगो को सहूलियत प्रदान कर रहा है जिसका उदाहरण है कि जिले की कलेक्टर से नौकरी की मांग करने के बाद लगातार आ रहे आवेदन से अब तक 453 लोग लाभान्वित हो चुके है.

(E Janchoupal Kanker) नक्सल प्रभावित आदिवासी बहुल इलाके में युवाओं को रोजागर से जोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं,,, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने भी अब इन चुनौतियों का सामना कर दिखाया है,,,प्रशासन ने पिछले कुछ 6-7 महीनों में अब तक 453 स्थानीय युवाओं को योजनाओं कब तहत रोजगार उपलब्ध कराया,,,जो अब बेहतर जीवन जीकर अपना व अपने परिवार का सहारा बन रहे है.

(E Janchoupal Kanker) जिले के एक छोटे से गांव बेवरती की ममता नेताम बताती है कि कलेक्टर जनचौपाल में नौकरी के उसने 18 जुलाई 2022 को आवेदन किया ! आवेदन के उपरांत लाइवलीहुड कॉलेज में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला तद्पश्चात सिक्युरिटी गार्ड कोर्स के लिए 19 लोगों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया !

(E Janchoupal Kanker)  उन्होंने बताया कि मेरी तीन वर्ष की बेटी भी है उन्हें घर में छोड़कर लाइवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त किया और आज मुझे बलौदाबाजार जिले के कन्या आश्रम में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी मिली है,,, जिससे मेरी आर्थिक स्थिति में बदलाव आयेगा,,, वह कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त कर बेहद खुश है।

(E Janchoupal Kanker)  कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला बताती है कि नौकरी सहित रोजगार की मांग को लेकर योवाओ से आवेदन मिल रहे थे योजनाबद्ध तरीके से शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ बेरोजगार युवाओं को मिले इसे लेकर कैम्प भी लगाए जा रहे है !

जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए सभी विकास खंडों से चयनित युवाओं को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है !  जिसका परिणाम है कि अब तक 453 युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो चुका है !  आगे इसी तरह क्षेत्र के युवाओं को आगे रोजगार से जोड़ने के लिए 2 हजार से अधिक का लक्ष्य रखा है ताकि जिले का युवा सशक्त बन सके !

बाइट – ममता नेताम (प्रशिक्षित)

बाइट – रजंती निषाद(प्रशिक्षित)

बाइट – डॉ. प्रियंका शुक्ला (कलेक्टर कांकेर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU