Durgukondal District Panchayat दुर्गुक़ोंदल जनपद में करोड़ो का भ्रष्टाचार, 29 को धरना प्रदर्शन

Durgukondal District Panchayat

Durgukondal District Panchayat सम्बंधित के खिलाफ जांच एवं कड़ी कार्यवाही की मांग

 

Durgukondal District Panchayat भानुप्रतापपुर। दुर्गुक़ोंदल जनपद पंचायत में खनिज न्यास निधि से भानुप्रतापपुर विधायक के संरक्षण में अधिकारियों के द्वारा करोड़ो का भ्रष्टाचार किया गया है।अब भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए नए नए पैतरे अपनाए जा रहा हैं। जनपद पंचायत दुर्गुक़ोंदल के जनपद सदस्य ने सम्बंधित के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

 

क्या है मामला

1. जनपद पंचायत के सामान्य सभा प्रस्ताव बिना 1.40 करोड़ रूपये से घरेलू सामाग्री, 22. 82लाख रूपये से खेल सामाग्री, 38.40 लाख रूपये से सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईट
खरीदी की गई है, इसकी जांच हो।

2. 1.40 करोड़ रूपये से घरेलू सामाग्री खरीदी गई है, यह सामाग्री घटिया स्तर की है। सामाग्री खरीदी में निविदा नियमों का पालन नहीं किया गया है, एक निविदा भरे

सप्लायर को वर्क आर्डर देकर सामाग्री सप्लाई मंगाई गई है, सामाग्री कम मंगाकर सिर्फ बिलिंग की गई vec 5 | एक से अधिक निविदा नहीं भरने की स्थिति में निविदा
निरस्त किया जाना था।

3. 22.82लाख रूपये से खेल सामाग्री खरीदी गई है, जिसे दो वर्ष बाद भी वितरण नहीं किया गया है। खेल सामाग्री घटिया स्तर की है।

Durgukondal District Panchayat 4. 38.40 लाख रूपये से सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईट खरीदी प्रति नग 60 हजार रूपये से खरीदी गई है, जो बाजार रेट से तीनगुना अधिक है।

5. खनिज न्यास निधि से सामाग्री खरीदी में जनपद पंचायत के सीईओ और बाबू ने जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों को दूर रखकर परदे के पीछे कार्य किया है। इसकी जानकारी किसी भी जनपद सदस्यों को नहीं है।

6. खनिज न्यास निधि से सामाग्री खरीदी के जांच के पूर्व यहां पदस्थ सीईओ और बाबू को तत्काल हटाया जाये। ताकि जांच प्रभावित ना हो।

7. जांच के उपरांत दोषी सीईओ, बाबू, सामाग्री सप्लायर फर्म संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाये।

 

Narayanpur Superintendent of Police 05 लाख के ईनामी माओवादी द्वारा किया गया आत्मसमर्पण 

8. जांच की मांग को लेकर कलेक्टर जिला कांकेर को लिखित ज्ञापन सौंपा गया है, इसके बाद भी जांच शुरू नहीं की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU