Durga Puja Committee : दीपका प्रगति नगर में गरबा महोत्सव वर्ष 2023 की रहेगी धूम ,₹100 शुल्क देकर कराएं पंजीयन

Durga Puja Committee :

राजेश साहू

 

Durga Puja Committee : दुर्गा पूजा समिति की ओर से निशुल्क गरबा डांडिया का होगा प्रशिक्षण

 

Durga Puja Committee :  दीपका !  इस वर्ष प्रगति नगर दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठौर ने बताया डांडिया गरबा सिखाने स्पेशल कोरियोग्राफर को समिति की ओर से हायर किया गया है जिनके दिशा निर्देशन में लगातार 8 दिन निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जो 13 अक्टूबर से स्नेह मिलन भवन प्रगति नगर में प्रारंभ हो जाएगा ।

जो भी इच्छुक प्रतिभागी है इस महोत्सव में शामिल गरबा करना चाहता है वे नीचे दिए फ़ोन नंबर पर संपर्क कर अपना नाम पंजीयन करवा सकते हैं ।

Army : पेन्ड्री ग्राम का बेटा धनेश साहू हुआ थल सेना में भर्ती, ग्राम का पहला सैनिक बना

समिति द्वारा ₹100 शुल्क निर्धारित किया गया है, इस आयोजन में सिर्फ महिलाएं और युवतियां ही शामिल हो सकती हैं । प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क रहेगा। बेहतर प्रतिभागियों को समिति की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा !

संपर्क करें-
सारिका यादव-98263 79344
मंजिल मानिकपुरी- 70678 01637
भारती राठौर – 79872 45606
सांस्कृतिक प्रभारी

सुशील तिवारी बॉबी -99261 76119
ज्ञान जायसवाल – 70007 18187

राजकुमार राठौर अध्यक्ष
सत्य प्रकाश मिश्रा सचिव
गुरु प्रसाद गवेल कोषाध्यक्ष
दुर्गा पूजा समिति प्रगतिनगर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU