BhataPara : खबर का असर : स्कूल अहाता निर्माण का काम चालू, देखिये VIDEO

BhataPara :

राजकुमार मल

 

BhataPara : स्कूल अहाता निर्माण का काम चालू

 

 

BhataPara : भाटापारा- अटका काम शुरू हो रहा है। मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेंगा का है, जहां अहाता नहीं होने की वजह से प्रांगण, रात के समय मयखाना में बदल जाया करता था।

राहत ही कहें उन छात्र-छात्राओं के लिए जो तरेंगा के हाई स्कूल में अध्ययन करते हैं। परेशान थे अरसे से अहाता के नहीं होने से। करीब ही है शराब की दुकान, जहां सारा दिन और रात मदिरा प्रेमियों की भीड़ जुटा करती हैं। करीब होने की वजह से मदिरा प्रेमी प्रांगण में ही मदिरा सेवन करते थे। इस मामले को आज की जनधारा मे 3 अक्टूबर 2023 को प्रमुखता के साथ उठाया था।

लगी फटकार

 

BhataPara : स्कूल प्रांगण में ऐसी अवांछित गतिविधियों की जानकारी पहुंचाने के बाद प्रशासन ने,ना केवल खंड शिक्षा विभाग बल्कि ग्राम पंचायत को भी , फटकार लगाई बल्कि पूछा, जब मंजूरी दे दी गई है तब काम क्यों नहीं शुरू हो रहा है ? जवाब देते नहीं बना।

नजर इस पर भी

 

 

प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में प्रांगण के खेल मैदान का उपयोग चारागाह के रूप में ना किया जाए। इसका सतत ध्यान रखना होगा क्योंकि एक मात्र यही मैदान है, जहां खेल स्पर्धाओं की तैयारी होती है।

काम चालू

 

BhataPara : स्कूल में अहाता निर्माण का काम तेजी से चालू हो चुका है। निगरानी रखने की जिम्मेदारी पंचायत और स्कूल प्रबंधन को दी गई है। कहा गया है कि समय पर यह काम पूरा हो जाए। प्रयास करते रहे्ं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU