Durg Police कुख्यात कैदी अनुपम झा को पकड़ने में बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दुर्ग पुलिस कुख्यात आरोपी को रिमांड पर पूछताछ के लिए लाएगी छत्तीसगढ़

Durg Police

Durg Police कुख्यात कैदी अनुपम झा को पकड़ने में बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दुर्ग पुलिस कुख्यात आरोपी को रिमांड पर पूछताछ के लिए लाएगी छत्तीसगढ़

 

Durg Police भिलाई !   केंद्रीय जेल दुर्ग से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती के दौरान फरार कुख्यात कैदी अनुपम झा को पकड़ने में बिहार पुलिस को सफलता मिली है। अब दुर्ग पुलिस बिहार जाएगी और कुख्यात आरोपी को रिमांड पर पूछताछ के लिए दुर्ग लाएगी।

Durg Police मुजफ्फरपुर के एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर टीम ने पूरे शहर में नाकेबंदी की। कुख्यात आरोपी अनुपम झा अपने साथियों के साथ मुजफ्फरपुर की ज्वेलरी शॉप में धावा बोला। जहां ज्वेलरी संचालक और एक ग्राहक को बंधक बना लिया। इसके बाद शॉप से सोने व चांदी की जेवर को लूट लिया। जिसकी कीमत 51 लाख रुपए बताई जा रही थी। इस वारदात से मुजफ्फरपुर पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तत्काल घटना के बाद पुरे क्षेत्र में नाकेबंदी की। आरोपी अनुपम झा को पकड़े में सफल रहे। जब उसके बारे में बिहार पुलिस ने तहकीकात की। तब पता चला कि डकैती-हत्या के मामले सेंट्रल जेल दुर्ग में बंद था और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती के दौराम फरार चल रहा था। मुजफ्फरपुर एसपी ने दुर्ग पुलिस को इसकी सूचना दी।

 

Durg Police  जेल पुलिस को बंदूक दिखाकर भगा ले गए थे आरोपी

 

बता दें 14 नवम्बर की रात डकैती और हत्या के मामले में जेल से जिला अस्पताल उपचार करने आए कुख्यात आरोपी अनुपम झा को दो हथियार बंद बदमाश पहुंचे और रिलाल्वर की दम पर पुलिस अभी रक्षा से छुड़ाकर भाग गए थे। आरोपी की पुलिस ने जमकर तलाश की, लेकिन अब तक पकड़ नहीं पाई थी। हालांकि इसके लिए थाना कोतवाली से दो टीम बनाकर बिहार, उड़ीसा, कोलकाता और उत्तर प्रदेश भेजी गई थी।

 

जेल से फरार होकर बड़ी वारदात को देता है अंजाम

 

Andhra Pradesh मां ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या

 

आरोपी अनुपम झा निवासी वैशाली बिहार निवासी है। उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अमलेश्वर थाना क्षेत्र के समृद्धि ज्वेलर्स के मालिक को गोली मार कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार जेल में भेजा था। दुर्ग जेल में बंद आरोपी अनुपम कुमार झा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। अमलेश्वर में डकौती की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी अनुपम झा लूट के मामले में रायपुर कोर्ट में लाया गया था। जहां पुलिस अभिरक्षा में फरार हो गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU