Durg Police : दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 15 करोड का सोना जप्त, देखिये VIDEO

Durg Police :

Durg Police : दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 15 करोड का सोना जप्त

Durg Police :  दुर्ग !  पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें दुर्ग, बिलासपुर पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से लगभग 15 करोड रुपए कीमत का 18.5 किलो सोना शातिर चोर के पास से जप्त किया गया है, फिलहाल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जारी है।

दरअसल दिल्ली के जंगपुरा में ज्वेलरी शॉप से पिछले रविवार को एक चोरी हुई थी जिसके आरोपी शातिर चोर लोकेश श्रीवास को दुर्ग के स्मृति नगर से गिरफ्तार किया गया है, आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली में चोरी करने के बाद छत्तीसगढ़ बिलासपुर फिर दुर्ग में छुपा था, जिसे दुर्ग, बिलासपुर पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है, दिल्ली में हुई लगभग 25 करोड़ की चोरी के बाद चोरों की तलाश करते हुए !

Durg Police : दिल्ली पुलिस बिलासपुर पहुंची, जहां बिलासपुर से उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिली, संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने कवर्धा का लोकेशन बताया, जहां शिवा चंद्रावंशी नाम के व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की गई, शिव चंद्रावंशी के पास से 23 लाख रुपए नगद मिले, लेकिन जब शिवा चंद्रावंशी को पकड़ने बिलासपुर पुलिस पहुंची थी !

तब मुख्य आरोपी लोकेश को इसकी भनक लग चुकी थी, आरोपी लोकेश खिड़की से कूद कर भाग गया, जिसके बाद पतासाजी करने पर लोकेशन दुर्ग मिल रहा था, दिल्ली और बिलासपुर पुलिस ने दुर्ग पुलिस से संपर्क किया तो जानकारी मिली कि लोकेश स्मृति नगर के एक मकान में छुपा हुआ है, पुलिस ने तत्काल लोकेश श्रीवास को भिलाई के स्मृति नगर से धर पकड़ा फिलहाल चोरों के पास से पुलिस ने 100 फ़ीसदी माल बरामद कर लिया गया है, तो वहीं अब दुर्ग पुलिस द्वारा बिलासपुर पुलिस को और फिर बिलासपुर से दिल्ली पुलिस रिमांड पर लेकर लोकेश श्रीवास को दिल्ली रवाना होगी !

Chhattisgarh Government : 31 पुलिस अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत, देखिये लिस्ट

फिलहाल दुर्ग पुलिस बिलासपुर पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त विवेचना जारी है, आपको बता दे कि शातिर चोर लोकेश श्रीवास सोने के गहने चुराने का ही आदि है और वह चोरी भी करता है तो छोटी-मोटी चोरियां नहीं करता करोड़ों रुपए के सोने के जेवर ही चुराता है, लोकेश श्रीवास के खिलाफ दुर्ग में पहले भी कई मामले दर्ज है, लगभग 2 साल पहले दुर्ग के ज्वेलरी शॉप में लगभग 3 करोड रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था, इसके बाद दुर्ग पुलिस ने इसे मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था, फिलहाल एक बार फिर लोकेश श्रीवास ने दिल्ली में लगभग 25 करोड रुपए के कीमत के सोने के जेवर पर हाथ साफ किया है।

बाईट- प्रदीप आर्य, टीआई सिविल लाइन थाना बिलासपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU