Durg MLA Arun Vora : दुर्ग विधायक अरुण वोरा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन

Durg MLA Arun Vora :

Durg MLA Arun Vora  : दुर्ग विधायक अरुण वोरा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन

 

Durg MLA Arun Vora  : दुर्ग। आचार संहिता का उल्लंघन करते दुर्ग विधायक अरुण वोरा के खिलाफ शिकायत सामने आई है। विधायक पर सरकारी स्कूल में जाकर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है। इस पर विधायक अरुण वोरा को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भी बनाई गई है। कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। विधायक पर स्कूल में बच्चों को उनके माता पिता से वोट कराने की अपील करने का आरोप है।

Durg MLA Arun Vora  : विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है इसमें आचार संहिता लगते ही अब जिला प्रशासन और चुनाव आयोग पूरी तरह सख्त हो गया है। इसी कड़ी में दुर्ग के वर्तमान विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सामने आई है। विधायक पर सरकारी स्कूल में जाकर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है।

बताया जा रहा है कि विधायक अरुण वोरा ने शासकीय स्कूल में जाकर बच्चों से बातचीत की और उन्हें कहा कि अगर अरुण वोरा को वोट मिलेगा तो स्कूल को और अच्छा बनाएंगे ऐसे में सभी बच्चे अपने माता-पिता को जाकर बोले कि वह अरुण वोरा को वोट दे। इसके बाद इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यों की टीम बनाई है।

Shardiya Navratri : पाटेश्वरी देवी पाटन मंदिर में देश विदेश से उमडेंगे श्रद्धालु, दर्शन मात्र से हो जाती है सभी मनोकामना पूरी

 

Durg MLA Arun Vora  : बहरहाल अब यह टीम स्कूल में जाकर बच्चों को टीचर से बयान लेगी और मामले में अरुण वोरा को भी नोटिस जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है। शिकायत में कहा गया है कि विधायक अरुण वोरा ने शासकीय स्कूल में जाकर बच्चों को बोला है कि अगर उन्हें वोट मिलेगा तो स्कूल को और अच्छा बनाने का काम करेंगे। ऐसे में अपने माता पिता से बोले कि वे उन्हें वोट करें। वही जब इस पूरे मामले पर अरुण वोरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है और ना ही उन्हें कोई नोटिस मिला है और वह इस मामले पर कुछ भी नहीं कहना चाहते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU