Durg Crime : 90 दिनों में पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, देखिये VIDEO

Durg Crime :

Durg Crime : 90 दिनों में पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार

 

Durg Crime : दुर्ग !  21 दिन में पैसे डबल, ये डायलॉग तो आपने सुना ही होगा। ये डायलॉग है हेरा फेरी फिल्म का। जिसमें रुपए डबल करने के नाम पर सबसे निवेश कराए जाते थे और फिर बड़ी रकम हाथ आते ही कंपनी रफूचक्कर हो जाती थी। जी हां ठीक उसी तरह का एक मामला दुर्ग जिले में सामने आया है।

Durg Crime : दुर्ग पुलिस ने शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 90 दिनों में पैसे डबल करके देने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। पद्मानभपुर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से तीन महंगी गाड़ी बरामद की गई है।

दरअसल आरोपी राजेश चंद्राकर लोगों से आरआरबी ट्रेडिंग एन्ड कंसलटेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दुर्ग के आदर्श नगर में एक फर्म चलाता था।लोगों से लाखों रुपये लेकर अपने एसबीआई कोटक महिंद्रा एयू स्माल फाइनेस के खाते में जमा करता और सिक्युरिटी के रूप में उन बैंकों का चेक देकर विश्वास में लेता था। आरोपी राजेश लोगों को 90 दिनों में इन्वेस्टमेंट के माध्यम से पैसे डबल करने का लालच देकर लाखों रुपए लेता था और उसके बाद इस फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड फॉरेक्स नाम के इंटनेशनल शेयर एक्सचेंज में लगा देता था।

Breaking news : फुटबाल फटने के बाद बच्चों को नही दिया गया खाना, विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को लगाई जमकर फटकार

लेकिन कुछ समय से अपनी अय्याशी के चलते राजेश ने लाखों रुपए बर्बाद कर डाले और फिर जब लोगों को पैसे लौटाने की बारी आई तब गुमराह करने लगा, भिलाई के मैत्री कुंज निवासी सरिता बांसोड़ से भी आरोपी ने सात लाख रुपये लिए थे। इस तरह कुल दुर्ग जिले से ही 70 लाख रुपए एवं छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बिलासपुर में कार्यालय शुरू कर लगभग ढाई करोड रुपए आरोपी ने लिए थे। लेकिन अब पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को पद्मनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

बाईट- उमेश गुप्ता, (प्रशिक्षु आईपीएस) प्रभारी पद्माभपुर थाना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU