Durg Breaking :  दुर्ग पुलिस विभाग में मचा हड़कंप :  ईडी की टीम को लोगो ने घेरा, एसपी को मिला मेल, देखिये Video

Durg Breaking :

Durg Breaking  दुर्ग पुलिस विभाग में मचा  हड़कंप  ईडी की टीम को लोगो ने घेरा, एसपी को मिला मेल

 

 

Durg Breaking दुर्ग  !   ईडी ने दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा को एक मेल भेजा है। मेल मे छापामार कार्रवाई के दौरान भिलाई में ईडी की गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ और बदसलूकी के मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की बात कही गई है।

इसके बाद से दुर्ग पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के ही दिन भिलाई और भिलाई तीन में एक साथ ईडी की टीम ने एकसाथ तीन जगह छापा मारा था।

छापे की कार्रवाई के दौरान सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और कारोबारी विजय भाटिया के मकान के सामने कांग्रेसियों ने ढोल नगाड़े बजाए, जमकर प्रदर्शन भी किया।

घंटो चली कार्रवाई के बाद जब देर रात ईडी की टीम भिलाई तीन स्थित दो ठिकानों से वापस जाने निकाल रही थी तो बाहर मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने के साथ साथ बदसलूकी भी की गई।

Congress committee : पूर्व CM कमलनाथ ने कहा चंबल की रेत खदानों के जरिए नौजवानों को देंगे रोजगार

 

इसे ईडी की टीम ने बड़ी ही गम्भीरता से लिया है और दुर्ग एसपी को कार्रवाई करने मेल कर कार्रवाई करने कहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU