Durg Breaking : प्रत्याशी लक्ष्मी साहू के पक्ष में ताम्रध्वज साहू ने किया धुंआधार प्रचार

Durg Breaking :

Durg Breakingजन हितकारी नीतियों के दम पर गढ़ रहे हैं नवा छत्तीसगढ़ – ताम्रध्वज साहू

दुर्ग । शनिवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी लक्ष्मी साहू के पक्ष में जनसंपर्क कर जनता से उन्हें भरी मतों से विजयी बनाने अपील की।

उन्होंने ग्राम कोटनी, नगपुरा, बोरई, दमोदा, खुर्शीडीह, खुरशुल, गनियारी,और पीपरछेड़ी में जनसंपर्क कर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के बारे में बताते हुए एवं उनसे मिले लाभ के संबंध में चर्चा कर क्षेत्र के विकास के लिए जनता से कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी लक्ष्मी साहू को अपना आशीर्वाद प्रदान करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि स्व. शालानी यादव के निधन के बाद यंहा उपचुनाव हो रहा है; आप सभी ने अपील है कि अपना आशीर्वाद प्रदान कर लक्ष्मी साहू को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएं, वही स्व.शालनी यादव को एक सच्ची श्रद्धांजली होगी।

VIDEO : Rajnandgaon Breaking चुनावी रण में परचम लहराने के लिए मैदान में उतर आए हैं पार्टियों के राजनेता

ताम्रध्वज साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ, राजीव गांधी किसान योजना, 2500 रूपये में धान खरीदी, बेरोजगारी भत्ता,गोधन न्याय योजना सहित शिक्षा व स्वास्थ्य में भी क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं, जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर प्रदेश के किसानों, मजदूरों, युवाओं एवं महिलाओं की उन्नति करने और नवा छत्तीसगढ़ गढऩे संकल्पपथ पर आगे बढ़ रही है।

इसी तरह दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में करोड़ों की राशि क्षेत्र में सडक़ का जाल बिछ रहा है। ग्राम कोटनी नगपुरा के मध्य उच्चस्तरीय पुल निर्माण ,ग्राम नगपुरा में शिक्षा हेतु महाविधालय की स्थापना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कानून व्यवस्था के लिए ग्राम नगपुरा में पुलिस चौकी की स्थापना और एक सामाजिक भवन, ग्राम रसमडा में आई टी आई की घोषणा सहित अन्य विकास कार्य हुए हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं उपचुनाव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 के प्रभारी राजेन्द्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नंद कुमार सेन, बालम चक्रधारी,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड केशव बंटी हरमुख, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग अशोक साहू,अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ दुर्ग रिवेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस कृष्णा देवांगन जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, नगर निगम महापौर रिसाली शशि सिन्हा, जनपद सद्स्य रुपेश देशमुख,जनपद सद्स्य सरस्वती सेन, जनापद सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख, विधायक प्रतिनिधि पिलेश्वर साहू, पार्षद सोनिया देवांगन, रेखा, झमुना ठाकुर,शीला, एल्डर मेन तरुण बंजारे, अध्यक्ष नगर पंचायत उतई डिकेंद्र हिरवानी, पार्षदगण, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा साहू, तारकेश्वरी साहू, नंदकूमार साहू, गोवर्धन बारले, उमा रिगरी, अश्वनी यादव, विक्टोरिया दिल्लीवार, बालकिशन ठाकुर,रोशन साहू,अरुण वर्मा,सुमन साहू,समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU