DURG BREAKING : शराब भट्टी के अवैध चखना सेंटरों पर बुलडोजर कार्रवाई

DURG BREAKING :

DURG BREAKING :  सरकार बदलते ही अवैध चखना सेंटरों पर चला बुलडोजर

DURG BREAKING :  दुर्ग !   सरकार बदलते ही सभी तरफ बुलडोजर की कार्यवाही देखने को मिल रही है, शराब दुकानों के पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटरों पर बुलडोजर चलना शुरू हो चुका है, दुर्ग जिले में बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है, उसके तहत आज भिलाई नगर निगम की टीम ने केम्प 1 और पावर हाउस शराब भट्टी के पास चल रहे अवैध चखना सेंटरों पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया।

भिलाई नगर निगम की टीम ने केम्प 1 और पावर हाउस सरकारी शराब भट्टी के पास चखना सेटंर पर बुलडोजर चलाया। सरकार बदलते ही भिलाई में चखना सेंटर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। शहरभर में चखना सेंटर लंबे समय से संचालित हो रहे थे। अवैध चखना सेंटर को लेकर बार-बार शिकायत भी हो रही थी,कार्रवाई अब जाकर हुई है।

 

DURG BREAKING : शराब दुकानों से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। यह बर्दाश्त से बाहर है। निर्देश के बाद निगम के अधिकारियों ने अमल शुरू कर दिया। निगम आयुक्त के साथ तोड़ूदस्ता की टीम चखना सेंटर पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।वही भिलाई स्थित केम्प 1और पावर हाउस शराब भट्टी के आसपास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई, इस कार्यवाही के दौरान भिलाई निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे !

Mobile Repairing and Servicing युवाओं को दी जा रही मोबाइल रिपेयरिंग एंड सर्विसिंग की ट्रेनिंग, देखिये VIDEO

 

DURG BREAKING : उन्होंने अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को दोबारा न लगाने की चेतावनी दी,वही यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा। वही भिलाई नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ता ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर निगम क्षेत्र में संचालित शासकीय शराब दुकान के आस-पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटर पर कार्रवाई की। बांस बल्ली,भारी मात्रा में डिस्पोजल, एक्सपायरी डेट के खाद्य सामाग्री, टीन टप्पर, दो डम्फर जब्त किए गए।

बाइट – अशोक द्विवेदी, अपर आयुक्त, नगर निगम भिलाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU