Drug de-addiction campaign नगर के वार्डवासियों ने नशा मुक्ति अभियान चलाकर शराब बिक्री का किया विरोध

Drug de-addiction campaign

Drug de-addiction campaign नगर के वार्डवासियों ने नशा मुक्ति अभियान चलाकर शराब बिक्री का किया विरोध

 

Drug de-addiction campaign सरायपाली :- नगर में भारी तादाद में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है । नगर के होटलों व ढाबो में होटल की आड़ में 24 घंटे शराब की बिक्री की जा रही है । कुछ नया छोटे छोटे ठेला गुमटियों में भी सहज रूप से शराब उपलब्ध हो रही है । पर संबंधित विभाग व प्रशासन इन स्थानों पर कभी बजी कार्यवाही नही करता । पूर्व एसडीएम द्वार बस स्टैंड के 2 व पुराने पेट्रोल पंप के पास वसले होटलों में कार्यवाही करते हुवे उन्हें लंबे समय तक सील कर दिया गया था । किंतु अब ये होटल पुनः चालू तो हो गई है पर शराब विजरौ आज भी धड़ल्ले से जारी है ।

नगर में अनेक स्थानों पर सहज ही देशी व विदेशी शराब उपलब्ध हो जाती है । नगर में कुछ होटलें व अन्य दुकान काफी देर तक खुले रहने से नगर में असामाजिक तत्व व शराबियों को घूमते देखा जा सकता है । कुछेक होटलों में तो सुबह 6 बजे के पहले से शराब खरीददारों की लाइन लगे रहती है ।

Drug de-addiction campaign नगर के वार्ड क्रमांक 11 के वार्डवासियों ने अवैध शराब विक्रय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । इसी वार्ड की सैकड़ो महिलाओ द्वारा तत्कालीन टीआई मल्लिका तिवारी के समक्ष भी होटलों में जाकर शराब विक्रय बन्द कराया था । अवैध शराब बिक्री से तंग वार्डवासियों ने नुक्कड़ संहि कर जोरदार तरीके से विरोध किया ।

वॉर्ड पार्षद स्वर्ण सिंह सलूजा ने बस्तय की अब वार्ड क्रमांक 11 के लोग धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं । व शराब विक्रय का विरोध कर रहे हैं

 

Food stains on clothes ऐसे छूमंतर होगें कपड़ों पर लगे ये दाग
आज के इस विरोध प्रदर्शन में टिंकू, देवेंद्र, नमो नारायण, लक्ष्मी प्रसाद, पीताम्बर बाघ ,विनोद, विशंभर, फूलचंद , डब्लू सहित अनेक वार्डवासी शामिल थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU