Dornapal News केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  के द्वारा गोरखा,कोत्ताचेरू में किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम

Dornapal News

कृष्णा नायक दोरनापाल

Dornapal News केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  के द्वारा गोरखा,कोत्ताचेरू में किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम

Dornapal News दोरनापाल !  सुकमा जिले के विकास और सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ 219 वीं वाहिनी द्वारा समय समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में आज नितिन कुमार, कमाण्डेंट 219 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल के निर्देशन में सी /219वीं वाहिनी कोत्ताचेरु कैम्प एवं ई/219 वीं वाहिनी द्वारा गोरखा कैम्प मे सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य उद्धेश्य ग्रामीणों से आपसी तालमेल और ग्रामीणों का विश्वास स्थापित करना है।

ताकि अंदरूनी क्षेत्र के लोगो और पुलिस के बीच आपसी तालमेल बन सके और लोगो सरकार की हर जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जा सके। आज कोत्ताचेरू एवं गोरखा कैम्प में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों की जरूरतों तथा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ग्राम कोत्ताचेरू के सरपंच पारा, कुर्तीपारा, पटेलपारा, तथा ग्राम गोरखा के दूधीपारा, कोसीपारा, पटेलपारा के ग्रामीणों को भीषण गर्मी मे पानी का संग्रहण हेतु वाटर सिंटेक्स वितरित किया गया। कोत्ताचेरू गोरखा कैम्प के आसपास के गरीब तथा असहाय परिवार जिनकी घर की छत खराब हो रखी हैं, को मरम्मत के लिये टीन शीट प्रदान की गई।

Dornapal News  आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम में आस पास के गाँव के बुजुर्गो एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही जो ग्रामीण किसी स्वास्थ्य समस्या से परेशान है उनका प्राथमिक उपचार कर दवाईयों का वितरण भी किया गया।कोत्ताचेरू कैम्प में 219 वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट आयोजन में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्हें भीषण गर्मी से बचने के उपाय / सलाह दी। साथ ही बताया कि गर्मी के दिनों में जल की कमी हो जाती है। इसलिये अपने अपने घरों में स्वच्छ जल का संरक्षण करें। दूषित जल पीने से स्वास्थ्य संबंधित अनेक बीमारियां जन्म ले सकती है।

Dornapal News भोजन पकाने बनाने में स्वच्छ जल का ही उपयोग करे जिससे होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। साथ ही द्वारा भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रही विभिन्न विकास योजनाओं एवं उनके लाभों से भी अवगत कराया गया। 219 वी वाहिनी के.रि.पु.बल द्वारा आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम से ग्राम कोत्ताचेरू के सरपंच पारा, कुर्ती पारा, पटेल पारा, तथा ग्राम गोरखा के दूधी पारा, कोसी पारा, पटेल पारा एवं कैम्प के आसपास के ग्रामीण लाभांवित हुये।

इस अवसर पर रामस्वरूप यादव (सहा. कमा.), जालम सिंह (सहा. कमा.), अधिनस्थ अधिकारीगण एवं 219 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे इस आयोजन में आस-पास के सभी ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस क्षेत्र के ग्रामीणों में सरकार एवं के.रि.पु.बल के प्रति विश्वास बढ़ रहा है आम नागरिक और सुरक्षा बल के बीच अच्छे सम्बंध स्थापित हो रहे हैं। इस इलाके के लोग नक्सल विचारधारा से दूर हटकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे है। 219 वीं वाहिनी के.रि.पु. बल एवं सरकार द्वारा विकास संबंधी किये गये कार्यों से सभी ग्रामीणों में उत्साह तथा आशा की किरण उत्पन्न हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU