Dornapal latest update : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 30 छात्र छात्राओं को सीआरपीएफ निशुल्क करवा रही कंप्यूटर कोर्स

Dornapal latest update :

कृष्णा नायक दोरनापाल

 

Dornapal latest update नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 30 छात्र छात्राओं को सीआरपीएफ निशुल्क करवा रही कंप्यूटर कोर्स

Dornapal latest update दोरनापाल: – सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासी छात्र छात्राओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 74 वी वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निशुल्क में करवाया जा रहा कंप्यूटर कोर्स।

Dornapal latest update आज के समय कंप्यूटर की उपयोगिता व महत्व को समझते हुए सीआरपीएफ 74 बटालियन के कमांडेंट डी. एन. यादव के निर्देश पर क्षेत्र के करीब 30 आदिवासी बालक बालिकाओं को एक महीने का निशुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है। जिसमे कंप्यूटर के बारे में उन्हें बारीकी से समझाया व पढ़ाया जाएगा एक माहीने के कोर्स के 30 छात्रों को चिन्हाकित कर उनको सिखाया जा रहा है। वही वाहिनी के कमाण्डेन्ट डी.एन.यादव, ने बच्चों से मुलाकात कर उनसे चर्चा किया और उन्हें कंप्यूटर के महत्व की जानकारी भी दिया इस दौरान सभी को स्वल्पाहार करवाया गया एवं 30 छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए एजुकेशन किट भी प्रदान किया गया !

 

सीआरपीएफ 74 बटालियन के पहल से छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला

जिले के अतिनक्सल प्रभावित बच्चों का चयन कर निशुल्क कंप्यूटर कोर्स को लेकर बच्चों में भी अच्छी खासी उत्साह देखने को मिला वही छात्रों ने कहा कि आजकल के जीवन मे कंप्यूटर की काफी महत्व है। और हर किसी को कंप्यूटर का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। और सीआरपीएफ 74 वी वाहिनी के द्वारा हमे निशुल्क कंप्यूटर का कोर्स करवा रही जिससे हमें बहुत कुछ सीखने का एक बेहतर मौका प्रदान कर रही है। जिसके लिए हम सभी छात्र-छात्राओं ने सीआपीएफ 74 बटालियन के कमांडेड डी.एन. यादव, सर व पूरे 74 बटालियन को दिल से धन्यवाद देते है।

क्षेत्र के भविष्य है। बालक बालिका 74 वी वाहिनी हमेशा तैयार है। उनकी मदद को – डी.एन. यादव क्षेत्र के सभी छात्र व छात्राये पढाई कर रहे हैं।


छात्र छात्रायें ही क्षेत्र का भविष्य है।और आदिवासी छात्र छात्राओं के जरूरत को ध्यान में रखते हुए चयनित 30 छात्र छात्राओं को बटालियन द्वारा निशुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है। ताकि इन्हें कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त हो सके और इन सबका भविष्य उज्ज्वल हो साथ सीआरपीएफ 74वी वाहिनी क्षेत्र के सुरक्षा,व क्षेत्र के विकास व जरूरत के अनुसार मदद को हमेशा तैयार रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU