(Doodhadhari Math Raipur) दूधाधारी मठ रायपुर में मुख्यमंत्री के परिवार के लिए की गई मंगल कामना

(Doodhadhari Math Raipur)

(Doodhadhari Math Raipur) मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार प्रदीप शर्मा सपरिवार पहुंचे दर्शन के लिए

(Doodhadhari Math Raipur) रायपुर। केवल छत्तीसगढ़ राज्य नहीं बल्कि पूरे देश में काका के नाम से विख्यात छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल  अब काका से दादा बन चुके हैं। इस अवसर पर राज्य की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में स्थित दूधाधारी मठ में उनके परिवार के लिए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई।

(Doodhadhari Math Raipur) प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी के विशेष सलाहकार प्रदीप शर्मा सपरिवार दूधाधारी मठ में भगवान के दर्शन के लिए उपस्थित हुए। यहां पर मंदिर में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार के साथ उनका आत्मीयता पूर्वक स्वागत किया। दूधाधारी मठ एवं शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने उन्हें भगवान संकट मोचन हनुमान, श्री बालाजी भगवान, राम पंचायतन, वीर हनुमान एवं दूधाधारी महाराज की समाधि स्थल पर दर्शन कराया।

इस अवसर पर  बालाजी भगवान का दर्शन करते हुए सलाहकार श्री शर्मा जी ने राजेश्री महन्त महाराज से कहा कि- महाराज एक बहुत ही खुशी का समाचार है।

(Doodhadhari Math Raipur)  हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी दादा बन गए हैं, उनके चिरंजीव चैतन्य बघेल एवं पुत्रवधू को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। यह समाचार सुनकर महन्त महाराज काफी प्रसन्न हुए और मुख्यमंत्री जी को शर्मा के साथ ही दूरभाष से शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।

इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई एवं नए मेहमान सहित पूरे परिवार के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

पूजा -अर्चना संपन्न होने के पश्चात शर्मा एवं राजेश्री महन्त महाराज के बीच राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों एवं विकास की संभावनाओं पर विशेष विचार विमर्श हुआ। राजेश्री महन्त ने साल श्रीफल से शर्मा को सपरिवार सम्मानित किया।  शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुझे इस स्थान पर आकर बहुत आत्मिक शांति की अनुभूति होती है।

उन्होंने यथाशीघ्र शिवरीनारायण भगवान के दर्शन के लिए भी वहां पधारने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से दूधाधारी मठ के मुख्तियार रामछवि दास, रामेश्वर मिश्रा, राम प्रिय दास, राममनोहर दास, रामदेव दास, सुशील शर्मा, हर्ष दुबे, नंदलाल फेकर, राम मोहन दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU