Dongargarh : महिला सरपंच व रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम व सीईओ को सौंपा ज्ञापन

Dongargarh :

Dongargarh : महिला सरपंच व रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम व सीईओ को सौंपा ज्ञापन

 

Dongargarh :  डोंगरगढ। विकासखण्ड के ग्राम भैसरा के महिला सरपंच व रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर आज ग्रामीणों ने एसडीएम व सीईओ के पास ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है और कार्यवाही नही होने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही क्या है पूरा मामला आइए जानते है

Dongargarh :   राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में सरपंच द्वारा अपने बहू को मेट कार्यों पर रखकर अपने पति के नाम से फर्जी हाजरी भर पैसा आहरण करने का मामला सामने आया है है साथ ही रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी हाजरी भरने की शिकायत को लेकर डोंगरगढ के एसडीएम व जनपद पंचायत की सीईओ के समक्ष पहुँचे ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत भैंसरा के सरपंच चंपाबाई रजक द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत विभिन्न कार्य कराया गया जिसमें अपने बहू रूपेश्वरी रजक को मेट का कार्य पर रखकर अपने पति के नाम से फर्जी कर हजारों रुपए का अरण किया गया !

State Election Commission : राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद नगर पंचायत राजपुर में अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न

जिसकी पुष्टि ग्राम सभा में ग्राम सभा की समस्त सदस्यों के बीच हुआ इसके अलावा विभिन्न मतों में कार्यों में भी फर्जीवाड़ा सामने आया है अतः ग्राम सभा के समस्त सदस्यों ने जॉब कार्ड सरपंच को पद से बर्खास्त करने की मांग की है सरपंच पति के अलावा अन्य कई लोगों का नाम से फर्जी हाजिरी भरकर पैसा आहरण करना पाया गया पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में सरपंच व रोजगार सहयक के प्रति आक्रोस बढ़ती जा रही है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU