(Dongargarh News Today) फर्जी हाजिरी भरने तथा राशि गबन करने का रोजगार सहायक एवं मेट पर लगा आरोप

(Dongargarh News Today)

(Dongargarh News Today) फर्जी हाजिरी भरने तथा राशि गबन करने का रोजगार सहायक एवं मेट पर लगा आरोप

(Dongargarh News Today) डोंगरगढ़ !  छत्तीसगढ़ सरकार एक तरफ लोगों को मजदूरी के लिए कई प्रकार के योजनाओं में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है तथा बेरोजगारी दूर करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। वही दूसरी तरफ मनरेगा जो कि ग्रामीणों का मुख्य कार्य है जिस पर भी रोजगार सहायक एवं मेट हाथ साफ कर रहे हैं।

(Dongargarh News Today) राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रीवागहन में मामला कुछ और ही है। रोजगार गारंटी में काम करने वाले हितग्राहियों के साथ भेदभाव एवं जो व्यक्ति एक दिन भी काम पर नही गया उसका फर्जी हाजिरी डालकर रुपए डकारने का आरोप सीधा रोजगार सहायक धीरपाल वर्मा, मेट लेखराम वर्मा, लिकेश वर्मा पर लगा रहे हैं।

(Dongargarh News Today)  महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत 19, 64,000/- (उन्नीस लाख चौसठ हजार रूपये) स्वीकृत किया गया था।जिसमें तत्कालीक रोजगार सहायक धीरपाल वर्मा, एवं मेट- 1. लेखराम वर्मा 2. लिकेश वर्मा, 3. द्वारा, रीवागहननया तालाब गौठान के पास बड़े फाल के निचे, एवं हेमन्त के खेत के पास तालाब गहरीकरण कार्य कराया जा रहा है।

जिसमे तत्कालीन रोजगार सहायक एवं मैट द्वारा फर्जी हाजरी भरा गया है। उक्त कार्य में लगभग 9 -10 लोगो का फर्जी हाजरी भरा गया वर्तमान स्थिति में उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है । विगत दिनांक 3 व 4 फरवरी 2023 को तथा दिनांक 06 फरवरी को गांव में त्योहार होने के कारण पुरा काम बंद था, किन्तु मस्टररोल मे 910 लोगों का फर्जी हाजरी भरा गया है । इस माध्यम से हमे जानकारी हुई इसी तरह पूर्व में भी कई कार्य कराए गये है जिसकी जांच होना आवश्यक है ।

इस मामले पर जनपद पंचायत सीईओ दिव्या ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि शिकायत पर टीम गठित कर मौके की निष्पक्ष गहन जांच कर दोषी पर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।

विज़ुअल

बाइट–1 -ग्रामीण

2-दिव्या ठाकुर सीईओ जनपद डोंगरगढ़

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU