बचेली। सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बचेली थाना प्रभारी एवं जनसेवक के प्रयास के बाद एक लावारिस शव के परिजन के मिलने में कामयाबी मिली। दरअसल गत 7 सिंतबर कोे वार्ड 13 के मार्केट में एक युवती बीमार पड़े होने की सूचना मिलने पर उसे स्थानीय अपोलो अस्पताल पहुॅचाया गया, जहाॅ डाॅक्टरो ने मृत घोषित किया। चूकि इसे कोई जानता नही था इसलिए पुलिस ने अज्ञात शव के नाम दर्ज कर उसे मर्चुरी में रखा गया।
बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ धु्रव ने बेहद सजगता और तत्परता से कार्य किया और उनका विश्वास था कि परिजन मिल जायेगे, उसके बाद जनसेवक व वार्ड पार्षद फिरोज नवाब के साथ मिलकर सोशल मीडिया का सहारा लिया गया जिसके बाद 9 सिंतबर कोा परिजन मिल गए। युवती जांगला थाना के पास बालदेला गांव के रहने वाली थी। उस युवती को बचेली में पिछले 2-3 सालो से लगातार देखी जा रही ळाी और घर से भाग कर जीवन गुजारा कर रही थी। युवती का नाम संगीता था वह पांच भाई बहनो में सबसे बड़ी थी और विंकलांग भी। फिरोज ने बताया कि उसे घर वाले पहले भी बचेली से पकड़कर वापस अपने घर लेकर गए थे पर अपने से फिर वह घर छोड़कर बचेली पहंुच जाती थी। सोशल मीडिया मे आये फोटो के आधार पर सरपंच ने खबर देने पर परिजन पहुॅचे। चूकि अस्पताल पहुॅचने से पहले मृत्यु हो चुका था इसलिए पोस्टमार्टम करना जरूरी था इसके लिए पािलका उपाध्यक्ष उस्मान खान ने सहयोग किया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। उनके लिए गाड़ी की व्यवस्था बचेली पालिका के सीएमओ कृष्णाराव के आदेश से जनसेवक फिरोज व उस्मान खान द्वारा किया गया और उसे परिजन द्वारा उक्त शव को उनके आवास जांगला थाना के बालदेला गांव लेकर गए। विशेष सहयोग पुलिस विभाग से प्रहलाद निर्मल और उषा शौर्य का भी रहा।
Doctors declared him dead: टीआई व जनसेवक के प्रयास के बाद लावारिस शव के परिजन मिले

10
Sep