Dj dance competition : नववर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता 2022 का आयोजन

dj dance competition :

Dj dance competition  : नववर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता 2022 का आयोजन


Dj dance competition  : चारामा। नव वर्ष के अवसर पर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता 2022 का आयोजन ग्रामीण एवं समितियों के द्वारा किया गया।

https://youtu.be/qY1KcDKVz48

Dj dance competition  : जिसमे सामूहिक,युगल और एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति हुई।इस प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ के कोने कोने से कला कर नृत्य की प्रस्तुति देने पहुंचे ,प्रस्तुति इतनी जबरजस्त रही की 31 दिसंबर 2022 को देर रात 09 बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता दूसरे दिन यानी 01 जनवरी नए दिन की सुबह 08 बजे तक नृत्य किं प्रस्तुति प्रस्तुति हुई,प्रतियोगिता में 08 साल से लेकर हर उम्र के नृतकों ने भाग लिया !

Dj dance competition  :जिनके द्वारा एक ही दिन में विकासखंड के अलग अलग मंचो पर अपनी प्रस्तुति दी।ग्राम जुनवानी में राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का अयोजन युवा मित्र मंडली एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना मुख्य अतिथि –  नवली मीना मण्डावी(जिला पंचायत सदस्य),मान. रेखा देहारी अध्यक्षता( सरपंच ग्राम पंचायत पण्डरीपानी) विशिष्ट अतिथि मान ठाकुर राम कश्यप( अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी)


संतोषी सिन्हा (जनपद सदस्य, मान. मुकेश टककू साहू (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस),मान. धरम लाल सिन्हा (एल.आई.सी. अभिकर्ता),मान. अनुप वर्मा (पत्रकार,एल.आई.सी. अभिकर्ता),मान. पुसऊ राम चन्द्रवंशी (भूतपूर्व सरपंच पण्डरीपानी) मान. परऊ राम जुर्री (सरपंच भिरौद),मान. धीरज साहू (सेक्टर प्रभारी कांग्रेस कमेटी) मान. परमेश्वर जैन (सदस्य कृषि उपज मण्डी ),

Dj dance competition   मान. चेलाराम पिद्दा (भूतपूर्व सैनिक) मान. अश्वनी ध्रुव (भूतपूर्व सैनिक) के द्वारा कर किया गया। इस प्रतियोगिता में मंच संचालन हेमंत साहू चावडी ने रात तक अपने शेरो शायरी से दर्शकों को बांधा रखा, वही निर्णायक होमराज सिन्हा,खेमुराम यादव,अरविंद बघेल,युवराज नागराज के द्वारा किया गया।

Vande Bharat of Bengal : बंगाल की वंदे भारत पहले ही रन में रही सुपर हिट

एकल नृत्य में प्रथम गड़िता विश्वकर्मा अरोद,द्वितीय निखिल नायक धमतरी,तृतीय निरंजना देवांगन राजनांदगांव,चतुर्थ संगीता कोरचे कांकेर रहे,वही युगल नृत्य में प्रथम बंजारन युगल डांस जांजगीर,द्वितीय गज्जू और लक्ष्मी ग्रुप घोटिया,तृतीय अन्नू और भूमि गिरहोला,चतुर्थ एन एस यू दुर्ग रहे,वही सामूहिक नृत्य में क्रमशः प्रथम मयूरी डांस ग्रुप सारंगढ़,द्वितीय त्रिवेणी संगम डांस ग्रुप छाटा राजिम,तृतीय जय महामाया ग्रुप सिहावा नगरी,चतुर्थ क्रांति डांस ग्रुप हराडूला रहे।जिन्हें समिति की और से पुरुस्कृत किया गया।

Dj dance competition   नृतक दलों को यह नंबर उनके वेशभूषा,गाने के इंप्रेशन,नृत्य पर दिया गया।वही एकल नृत्य में निखिल नायक का बेली डांस को लोगों ने इतना अधिक पसंद किया की दर्शकों की और से दोबारा नृत्य करने की मांग उठी,जिस पर दोबारा नृत्य उनके द्वारा किया गया।उनके परफॉर्मेंस पर लोगों ने जमकर ताली और सराहना दी।

Dj dance competition   वही सामूहिक नृत्य पर ग्राम ढेडकोहका में प्रथम पुरुस्कार 7001 रुपए,द्वितीय- 5001, तृतीय- 3001 रुपए, ग्राम कसावाही मैं प्रथम पुरुस्कार 7000, द्वितीय- 5000, तृतीय- 3000,चतुर्थ 1500 रुपए,
ग्राम चुचरूंगपुर में प्रथम पुरुस्कार- 7001 ,द्वितीय- 5001 ,तृतीय 3001रूपये,
ग्राम तेलगुड़ा में प्रथम – 10001, द्वितीय- 7001, तृतीय- 5001,

ग्राम हाराडुला में प्रथम- 10000, द्वितीय 7000, तृतीय- 4000, चतुर्थ- 2000, पंचम- 2000 रूपये,ग्राम जुनवानी में प्रथम- 8001, द्वितीय- 5001, तृतीय- 3001, चतुर्थ 1501 रूपये,

दिया गया,वही युगल नृत्य पर

ग्राम तेलगुडडा में प्रथम 4001, द्वितीय- 2501, तृतीय- 1501रुपए,ग्राम ढ़ेडकोहका में प्रथम- 3001, द्वितीय- 2001, तृतीय- 1501 रूपये,

ग्राम चुचरुंगपुर में प्रथम- 3001, द्वितीय- 2001, तृतीय- 1001 रुपए,
ग्राम कसावाही में प्रथम – 3000,द्वितीय- 2500, तृतीय- 1500, चतुर्थ 1000 रूपये,

ग्राम हाराडुला में प्रथम 5000, द्वितीय – 3000, तृतीय 2000, चतुर्थ- 1000 रूपये,ग्राम
जुनवानी में प्रथम- 3501, द्वितीय- 2501, तृतीय- 1501, चतुर्थ 701 पुरुस्कार दिया जायेगा।वही एकल नृत्य में ग्राम तेलगुड़ा में प्रथम 3001, द्वितीय- 2001, तृतीय 1001 रुपए,

ग्राम ढ़ेडकोहका में प्रथम – 2001,द्वितीय- 1501, तृतीय- 1001 रूपये,ग्राम चुचरुंगपुर में प्रथम- 2001, द्वितीय- 1501, तृतीय- 1001 रुपए,ग्राम कसावाही में प्रथम- 2000, द्वितीय- 1500, तृतीय- 1000, चतुर्थ- 700 रुपए,

ग्राम हाराडुला में प्रथम- 3000, द्वितीय- 2000, तृतीय- 1000, चतुर्थ- 500 रूपये,ग्राम जुनवानी में प्रथम 3001, द्वितीय- 2001, तृतीय- 1001, चतुर्थ- 701 रुपए पुरुस्कार सहित अन्य पुरुस्कार भी प्रदान किया गया।सभी प्रतियोगिता के लिए निर्णायक गण उपस्थित रहे। एवं समिति के सदस्यों के द्वारा शांति और आयोजन की पूर्ण व्यवस्था बनाई गई थी।सभी जगह पर अयोजन। सफल रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU