Diwali दिवाली पर अपने करीबियों को दें ये यूनिक गिफ्ट, हो जाएंगे खुश

Diwali

Diwali दिवाली पर अपने करीबियों को दें ये यूनिक गिफ्ट, हो जाएंगे खुश

Diwali दिवाली खुशियों का त्योहार है और इस खास मौके पर लोग अपने करीबियों से मिलकर उन्हें गिफ्ट देते हैं। ये रिवाज काफी समय पहले से चला आ रहा है। ऐसे में आप में से बहुत से लोगों के मन में ये ख्याल आ रहा होगा कि इस दिवाली अपने खास लोगों को ऐसा क्या गिफ्ट करें जो यूनिक हो। आज हम आपको ऐसे ही कुछ यूनिक गिफ्ट आइडिया देने वाले हैं, जिन्हें आप इस दिवाली अपनों को दे सकते हैं।

Diwali घर सजाने का शौक रखने वालों के लिए गिफ्ट

आपके ऐसे करीबी लोग जिन्हें घर सजाने का शौक है, आप उन्हें दिवाली पर घरेलू सजावट वाली चीजें दे सकते हैं। इनमें खूबसूरत लैंप, खुशबू के लिए मोमबत्तियां, घर के कॉर्नर में रखने के लिए फूलदान और यूनिक डिजाइन वाले सोलर लालटेन आदि शामिल हैं। जिन्हें घर को रोशन करना पसंद है, उन्हें आप स्टार या अन्य आकार की स्ट्रिंग लाइट दे सकते हैं। इसके अलावा आप गार्डन या बालकनी में रखने और सजाने वाली चीजें भी दे सकते हैं।

Diwali बच्चों के लिए क्रिएटिव गिफ्ट

अगर आपको अपने रिश्तेदारों के बच्चों को कुछ गिफ्ट करना है तो इसके लिए क्रिएटिव गिफ्ट्स हमेशा एक बेहतर विकल्प है। बच्चों को हमेशा क्रिएटिव और ऐसी चीजें पसंद आती हैं, जिसमें वो खुद को भी शामिल कर सकते हैं। आप उन्हें रंगोली मंडला पजल, मोमबत्ती और दीया बनाने की किट जैसी ड्राई चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। आप इन गिफ्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से मंगा सकते हैं।

Diwali खाने का शौक रखने वालों के लिए बेहतरीन हैं ये गिफ्ट

ऐसे करीबी जो खान-पान के बहुत शौकीन हैं, आप उन्हें फूड हैम्पर गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें एक साथ काफी चीजें शामिल हो जाएंगी जैसे मिठाई, चॉकलेट, ड्रिंक्स, मेवे, नमकीन आदि। इन हैम्पर को आप मार्केट से खरीद सकती हैं और अगर आप हैम्पर में अपनी पसंद से चीजें रखना चाहती हैं तो मार्केट से सुंदर सी बास्केट खरीद कर उसमें अपने हिसाब से सामान रखकर उसे ट्रांसपेरेंट पन्नी से पैक कर दें।

Diwali गैजेट प्रेमियों के लिए ये विकल्प हैं सबसे अच्छे

अगर आप किसी गैजेट प्रेमी व्यक्ति को गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत से विकल्प मौजूद हैं। आप उन्हें पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टवॉच, हेडफोन या फिर पॉवर बैंक जैसी रोज इस्तेमाल करने वाली चीजें दे सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें एलईडी लैंप या फिर कॉफी मेकर जैसे उपकरण भी दे सकते हैं। ये चीजें हमेशा किसी न किसी काम आती हैं और काम को आसान भी बना देती हैं।

Diwali इको-फ्रेंडली गिफ्ट्स

अगर आपके करीबियों में कोई बहुत ज्यादा नेचर लवर और इको-फ्रेंडली है तो आप उनके लिए बहुत ही यूनिक गिफ्ट्स ले सकते हैं। आप मार्केट में उपलब्ध इको-फ्रेंडली बैग, मिट्टी के दीये, बांस के टूथब्रश, जैविक चाय की पत्ती, बांस के ईयरबड्स और बांस के चम्मच-कांटे का सेट उन्हें दे सकते हैं। आप चाहें तो इनमें से कोई एक सामान या छोटे-छोटे कुछ सामान मिलाकर उन्हें दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU