Divisional Commissioner Durg एक्शन मोड पर संभागायुक्त महादेव कांवरे, संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान 324 गांवो में जेजेएम के तहत कार्य अप्रारंभ होने पर ठेकेदारो के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश..

Divisional Commissioner Durg

Divisional Commissioner Durg एक्शन मोड पर संभागायुक्त महादेव कांवरे

Divisional Commissioner Durg दुर्ग/रायपुर !  संभागायुक्त दुर्ग  महादेव कावरे द्वारा दुर्ग संभाग अन्तर्गत निर्माण विभाग अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई, जिसमें दुर्ग संभाग के संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें श्री जाम्भुलकर, मुख्य अभियंता छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्युशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग,  दिनेश भगोरिया, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग, दुर्ग संभाग, श्री संजीव बृजपुरिया, अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, दुर्ग संभाग,  भानुप्रताप, अधीक्षण अभियंता क्रेडा उपस्थित थे।

 बारिश के पूर्व मरम्मत का कार्य करें पूर्ण –

बैठक में सर्वप्रथम विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को आने वाले बारिश के पहले मरम्मत के कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देशित किया गया कि ट्रांसफार्मर उपलब्ध रहे एवं मुख्यमंत्री कृषि पंप योजना के तहत पंप का लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करें। जल जीवन मिशन में बिजली कनेक्शन हेतु लंबित कनेक्शन तत्काल पूर्ण करने एवं रीपा के अंतर्गत विद्युतिकरण हेतु लंबित कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही संभागायुक्त ने विभाग के अंतर्गत व्हाट्स ऐप ग्रूप के माध्यम से आ रही समस्या को भी जल्द निराकरण करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये।

 कार्यों की गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान-

जल संसाधन विभाग अंतर्गत समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभिंयता द्वारा बताया गया कि विभाग में संचालित 159 अनुबंधों (राशि रूपये 677 करोड़ 41 लाख रुपए) में आज पर्यन्त राशि रूपये 348 करोड़ का व्यय किया गया है, जिसमें 70 कार्य 30 जून तक पूर्ण करने एवं शेष कार्य वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण कर लिया जाना बताया गया है। संभागायुक्त ने कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और बांधो की सुरक्षा के निर्देश दिए गए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित कार्यो की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत संभाग में 4315 गांव में जल आपूर्ति हेतु निविदा पूर्ण की जा चुकी है जिसमें 4014 ग्राम हेतु कार्य आदेश जारी किया जा चुका है। जिसमें 324 ग्राम में कार्य अप्रारंभ होने से संभागायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। अन्यथा ठेकेदार के अनुबंध निरस्त करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी प्रकार योजना अंतर्गत घरेलू कनेक्शन हेतु निर्धारित लक्ष्य 994817 कार्य में से अब तक 584071 कनेक्शन (58 प्रतिशत) पूर्ण किया जाना बताया गया, लक्ष्य पूर्ति हेतु प्रति दिन 1800 से 2000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे लक्ष्य अनुसार शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। अब तक कुल 488 ग्राम में जल आपूर्ति का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें संभागायुक्त ने ग्राम सभा में प्रमाण पत्र जारी करने के भी निर्देश दिये गए। समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत जिन कार्य का निविदा नही हुई है ऐसे 24 कार्य को शीघ्र कार्यादेश जारी कर कार्य करने का निर्देश दिए गए।
क्रेडा विभाग अंतर्गत अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि सौर सुजला योजना के तहत 1147 निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 1011 पंप स्थापित किया जा चुका है, शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जावेगा। इसी प्रकार जल जीवन मिशन अंतर्गत फेस-1 में 536 कार्य के विरूद्ध 512 कार्य पूर्ण एवं फेस-2 में 783 के विरूद्ध 265 कार्य में फाउंडेशन स्तर पर होने एवं शेष कार्य प्रगतिरत होने की जानकारी दी गई। संभागायुक्त द्वारा अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण किये जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU