District Panchayat जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक संपन्न…

District Panchayat

District Panchayat जिले में चल रहे विकास कार्यों पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा

District Panchayat दंतेवाड़ा। जिला पंचायत के सभागार में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। सामान्य सभा में सभी विभागों में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

District Panchayat क्रेडा विभाग को ग्राम पंचायत व नगर पालिका में लगे सोलर लाइट को सुधारने निर्देशित किया गया व अधिकारियों को सतत निरीक्षण के लिए कहा गया। मनरेगा के माध्यम से चल रहे कार्यों में अनियमितता पर जिपं अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

District Panchayat वहीं तुलिका कर्मा ने एक मामले में रोजगार सहायक को नोटिस जारी करने भी कहा। एसबीएम में युवाओं के लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने सभी सदस्यों ने अधिकारी को निर्देशित किया। जिपं अध्यक्ष तुलिका ने मत्स्य विभाग को ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाने व योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ग्रामीणों को दिलाने विभाग को निर्देशित किया।

District Panchayat कृषि विभाग के माध्यम से हुए बोर खनन पर सभी सदस्यों ने आपत्ति जताई व बोर खनन की जांच हेतु समिति बनाने प्रस्ताव भी पारित किया। बोर खनन का सत्यापन पीएचई विभाग द्वारा कर 15 दिन में रिपोर्ट पेश किया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा होने वाले सामुहिक विवाह योजना पर अनियमितता के चलते जिपं अध्यक्ष तुलिका ने विभाग अधिकारी पर जमकर बरसी उन्होंने विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वह आगामी महीने में होने वाले सामुहिक विवाह पर कोई कोताही ना बरते।

District Panchayat आंगनबाड़ी में बच्चों को मीनू अनुसार भोजन देने भी सभी सदस्यों ने विभाग को कहा। वहीं लोक निर्माण विभाग को ई पंजीयन कराए सभी बेरोजगार युवाओं को जल्द ही छोटे-छोटे निर्माण कार्य देने अधिकारी को निर्देशित किया। निर्माण कार्यों को भी समय सीमा में पूण करने को कहा गया।

सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को हॉस्टल की व्यवस्था सुधारने व सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया। स्कूल-आश्रमों से लगातार मिल रही शिकायतों पर भी सभी सदस्यों ने विभाग पर नाराजगी जताई। जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षक विहीन स्कूलों में तत्काल शिक्षक नियुक्त करने निर्देशित किया गया वहीं जिपं उपाध्यक्ष द्वारा स्कूलों की मरम्मत करने को कहा गया। जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने शासकीय कार्यक्रमों में बीइओ दंतेवाड़ा, गीदम की अनुपस्थिति पर विभाग को नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया साथ ही बीइओ व बीआरसी को स्कूलों का निरीक्षण करने भी कहा गया। अस्पताल की लचर सफाई व्यवस्था पर सभी सदस्यों ने सिविल सर्जन पर नाराजगी जाहिर की। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि सफाई व्यवस्था ठीक करने टेंडर प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए।

वहीं डॉक्टरों के अस्पताल समय पर नहीं पहुँचने पर भी सभी सदस्यों ने नाराजगी दिखाई। पशु विभाग को लंबित मामलों को जल्द पूरा करने व स्व सहायता समूह की महिलाओं को मानदेय तत्काल उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा, शंकर कुंजाम, रामू नेताम, बैसु राम, मालती मुड़ामी, पायके मरकाम, संगीता समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU