District Election Officer : बारसूर तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

District Election Officer :

District Election Officer : 300 स्कूली बच्चों ने बनाया मतदान करने के लिए मानव श्रृंखला 

 

District Election Officer : दंतेवाड़ा । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार बारसूर तहसील स्तर पर आज स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय बारसूर, शा कन्या स्वामी आत्मानंद हिंदी विद्यालय बारसूर, शा हिंदी उ. मा विद्यालय छिंदनार, शा हाईस्कूल पोटाकेबिन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्रों के लिए मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न विधा क्विज प्रतियोगिता,रंगोली, भाषण,कविता,स्थानीय भाषा में नारा लेखन इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और विद्यार्थियों ने उत्साह से सभी विधा में हिस्सा लिया एवं शपथ लिया कि वे घरों में जाकर अपने परिजनों को अवश्य मतदान करने प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बना कर सभी को मतदान देने के लिए जागरूक किया। इस दिशा में नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता शिविर एवं रैली आयोजन सहित ईव्हीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को निर्वाचन में अवश्य मतदान करने अभिप्रेरित किया जा रहा है।

Junk Jugaad Competition : कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता एवं टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार बारसूर संतोष धुर्वे,सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री भवानी पुनेम,परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (बारसूर )प्राचार्य नब्बी लाल नरेटी, प्रवीण नाग,प्राचार्य जे डी नाग संकुल समन्वयक भूपेंद्र श्रीवास, बनीत नाग, चंद्र कुमार राणा, मनोज शेंडे, सुश्री माधुरी एवं समस्त विद्यालय के प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे। इसके साथ ही लाइवलीहुड कॉलेज में मतदान के लिए स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU