District Education Department नहीं मिले टीचरों के नाम, इंतजार कर रहा जिला शिक्षा विभाग

 District Education Department

राजकुमार मल

District Education Department इंतजार कर रहा जिला शिक्षा विभाग

District Education Department बलौदा बाजार– इंतजार कर रहा है जिला शिक्षा विभाग, उस सूची का जिसमें शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामसागर पारा भाटापारा के लिए टीचरों के नाम हैं। इधर खंड शिक्षा विभाग कह रहा है कि बहुत जल्द यह सूची तैयार कर दी जाएगी।

District Education Department आठ बरस से टीचर की कमी झेलते शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामसागर पारा की बदहाल अध्ययन- अध्यापन व्यवस्था की जानकारी प्रकाश में आने के बाद विभाग में हलचल की स्थिति देखी जा रही है। जिला मुख्यालय ने नवीन पदस्थापना की बारे में जो जानकारी मांगी है, उसे लेकर जैसी सुस्ती दिखाई देती है, उसे लेकर भी तरह-तरह की चर्चा है।

इंतजार में जिला मुख्यालय

 District Education Department शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामसागर पारा भाटापारा में अरसे से थोक में टीचरों की कमी की जानकारी प्रकाश में आने के बाद जिला मुख्यालय गंभीर है। जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारी से जल्द से जल्द जिन टीचरों की पदस्थापना करना है, उनके नाम मांगे हैं। इसके साथ ही प्राथमिकता के आधार पर काम करने के निर्देश दिए हैं लेकिन बुधवार की दोपहर तक यह सूची मुख्यालय को नहीं भेजी गई थी।

प्रतीक्षा यहां भी

प्रधान पाठक को मिलाकर तीन टीचरों वाली शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामसागर पारा भाटापारा में भी नवीन टीचरों की पदस्थापना सूची की प्रतीक्षा होती रही लेकिन स्कूल की छुट्टी होने तक ऐसा कोई आदेश या सूची, स्कूल प्रबंधन तक नहीं पहुंची। लिहाजा कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद स्कूल स्टॉफ लौट गया।

यह है मामला

शा. पूर्व माध्यमिक शाला रामसागर पारा भाटापारा। 275 दर्ज संख्या वाली इस स्कूल में नियमानुसार प्रधान पाठक को मिलाकर आठ टीचर होना चाहिए लेकिन यह आधे से भी कम याने एक प्रधान पाठक और दो शिक्षक पर स्थिर है। इसलिए शैक्षणिक और कार्यालयीन कामकाज में बेहद परेशानी हो रही है। प्रबंधन हर मासिक रिपोर्ट में खंड शिक्षा विभाग से टीचरों की मांग करता आ रहा है लेकिन आश्वासन के सिवा अब तक कुछ भी नहीं मिला है।

नहीं मिली सूची

 District Education Department शा. पूर्व माध्यमिक शाला रामसागर पारा भाटापारा में टीचरों की कमी का मामला संज्ञान में है। खंड शिक्षा विभाग से नवीन पदस्थापना वाले टीचरों की सूची मांगी गई है, जो अभी तक नहीं मिली है। प्रतीक्षा कर रहे हैं।

– सी एस ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी, बलौदा बाजार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU