District Construction Struggle Committee : जिला निर्माण संघर्ष समिति ने निकाली विशाल बाइक रैली, देखिये VIDEO

District Construction Struggle Committee :

राजकुमार मल

 

District Construction Struggle Committee जिला निर्माण संघर्ष समिति ने निकाली बाइक रैली

 

District Construction Struggle Committee भाटापारा– स्वतंत्र जिला बनाने की मांग को लेकर जिला निर्माण संघर्ष समिति ने विशाल बाइक रैली निकाली सैकड़ों की संख्या में नगर के युवा, छोटे-बडे व्यवसायी, वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवियों ने जिला बनाओ के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री से आगामी 15 अगस्त को भाटापारा को स्वतंत्र जिला घोषित करने की मांग की।

 

वादा याद दिलाया –

 

बाइक रैली नगर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों से होते हुए वापस जय स्तंभ चौक में समाप्त हुई । रैली में शामिल आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री को उनका किया हुआ वादा याद दिलाते हुए भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाने की पुरजोर मांग की । विभिन्न चौक-चौराहों पर रुककर जिला निर्माण के लिए नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री से भाटापारा को स्वतंत्र जिला घोषित करने की माँग की।

शहीद नंद कुमार पटेल को याद किया-

 

संघर्ष समिति के सदस्यों ने स्व नंदकुमार पटेल को याद करते हुए नारेबाजी की, स्व.नंद कुमार पटेल का सपना पूरा करना होगा, करना होगा। यदि स्व.नंदकुमार पटेल होते तो आज भाटापारा 28 वां जिला बन गया होता लेकिन वे झीरम घाटी में शहीद हो गए। अब उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है।

रैली में आम नागरिकों की सहभागिता

 

इस बाइक रैली में नगर के बुद्धिजीवी, अधिवक्ता, पत्रकार, साहित्यकार,शहर के व्यवसायी,प्राइवेट नौकरी करने वाले, रिटायर्ड कर्मचारी, खिलाड़ी, स्टूडेंट,मोटर मैकेनिक, ट्रक चालक, ठेले,खोमचे वाले, समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लेकर जिले के मुद्दे पर आम जनता की जागरूकता का परिचय दिया।

उम्मीद कायम है

 

Uttar Pradesh Big News : पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, तेंदुए की दहशत से खौफजदा है ग्रामीण , 13 लोगों को बना चुका है अपना शिकार, देखिये VIDEO

 

छत्तीसगढ़ में 36 जिले बनने हैं। फिलहाल 33 जिले बन चुके हैं, तीन जिलो की घोषणा और होनी है,जिले का दर्जा देंगे जो कि उनका वादा था और स्वर्गीय नंदकुमार पटेल का सपना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU