District and Sessions Judge : माता पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

District and Sessions Judge :

District and Sessions Judge माता पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण व कल्याणअधिनियम कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 

District and Sessions Judge :

District and Sessions Judge नारायणपुर – उत्तरा कुमार कश्यप जिला व सत्र न्यायधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के आदेशानुसार अंबा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के नेतृत्व में हरेंद्र सिंह नाग अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागृह नारायणपुर में माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण व कल्याण अधिनियम 2007 संशोधन अधिनियम 2019 की कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिटेनर अधिवक्ता चंद्र प्रकाश कश्यप प्रबंध कार्यालय नारायणपुर के द्वारा माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण व कल्याण अधिनियम 2007 व संशोधन अधिनियम 2019 के संबंध में माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण के लिए आवेदन पत्र कहां पेश करेंगे और किससे भरण पोषण प्राप्त करेंगे भरण पोषण अधिकारी के संबंध में, अधिकरण व अपील अधिकरण के संबंध में व वरिष्ठ नागरिक का सुरक्षा के अधिकार रखने वाले व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर दुर्व्यसेसन करने पर तीन माह से कम अधिकतम 6 माह तक कारावास हो सकेगा, और 10000 रु का जुर्माना या दोनों का दण्ड देने का प्रावधान धारा 24 में है।

अपराध संज्ञेय और अजमानती है के संबंध में विधिक जानकारी व सलाह दिया गया हरेंद्र सिंह नाग मुख्य न्यायक मजिस्ट्रेट नारायणपुर के द्वारा अधिनियम के संबंध में माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक की सुरक्षा पालन करने के संबंध में विधिक सलाह दिया गया।

सुरेंद्र भट्ट रिटेनर अधिवक्ता कोंडागांव के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क अधिवक्ता पीड़िता को प्राप्त होने के संबंध में व विधिक सेवा के संबंध में विधिक सलाह दिया गया शिव शंकर पांडे उपसंचालक समाज कल्याण विभाग नारायणपुर के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले योजनाओं के संबंध में वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार से किस-किस योजना के तहत लाभ प्राप्त होते हैं के इस संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।

Vedanta Group : बालको ने कर्मचारियों और समुदाय के साथ मनाया रक्षाबंधन का उत्सव

अंबा शाह सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के द्वारा माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण व कल्याण अधिनियम के संबंध में पूरा विस्तार पूर्वक अधिनियम के संबंध में बताई गई प्रारंभ से लेकर अंतिम प्रक्रिया तक स्पष्ट रूप से बतायी गई, किरण नेलवाल चतुर्वेदी के द्वारा माता-पिता वह वरिष्ठ नागरिक को भरण पोषण के लिए आवेदन एसडीएम न्यायालय में भी आवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में प्रक्रिया बताई गई, कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम में नारायणपुर के डिप्टी कलेक्टर अभिजीत मंडावी नारायणपुर जिले के समस्त थाना में नियुक्त पीएलवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता महिला बाल विकास विभाग के स्टेकहोल्डर्स एवं समस्त वरिष्ठ नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU