Dharsiwa Assembly ख़रोरा मण्डल के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुँचे रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल साथ में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा

Dharsiwa Assembly

Dharsiwa Assembly बृजमोहन ने किया धरसीवा विधानसभा के खरोरा मण्डल की बैठक और दौरा-कार्यकर्ताओ से हुए रूबरू

 

Dharsiwa Assembly धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने ख़रोरा मंडल के एक एक कार्यकर्ताओं से मिलाये

 

 

Dharsiwa Assembly ख़रोरा !   रायपुर लोकसभा के चुनाव को ले कर चुनावी प्रचार के साथ साथ अपने रायपुर लोकसभा के चुनाव हेतु धरसींवा विधानसभा के अन्तर्गत ख़रोरा मण्डल में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुँचे रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल साथ में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा पहुँचे और युवा मोर्चा के नेतृत्व में माठ से 158 मोटर सायकल में पहुँचे स्वागत करने और लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और विधायक अनुज शर्मा जी का ज़ोरदार स्वागत पश्चात मोटर साइकिल रैली के साथ लोकसभा चुनाव कार्यालय पहुंचते ही जमकर आतिशबाजी और नारे बाज़ी से स्वागत किए ।

बैठक में धरसींवा विधायक ने स्वागत भाषण में लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन भइया को कहा कि जैसे मुझे ऐतिहासिक वोट जीत दर्ज कराये है वैसे ही मोहन भइया को भी हर बूथ से 370 वोट और अधिक वोटो से जीत दर्ज करायेंगे भाजपा के सच्चे व कर्मठ सिपाहियों ने कमर कस ली है कि बृजमोहन भइया 8 बार के विधायक रहे और अजेययोद्धा है और जैसे अभी हमारे धरसींवा क्षेत्र के विकास में सहयोग किये है उससे डबल की उम्मीद हो जाएगी इस लिये आप सभी बृजमोहन भइया को जैसे पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज़्यादा वोट से विजयी हुए है वैसे ही लोकसभा में भी सबसे ज़्यादा वोटो से जीत दर्ज करना है ।

उसके पश्चात लोकसभा प्रत्याशी व केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से एक एक करके नाम जद सभी कार्यकर्ताओं से मिले और कहा कि अपने अपने बूथ में सभी कार्यकर्ताओं की बैठक ले कर , घर घर जा कर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताये और विधानसभा स्तरीय बैठक के बाद बूथ स्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओ को सक्रीय किया ।

 

धरसींवा विधानसभा के ख़रोरा मण्डल की बूथ स्तरीय बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओ से चर्चा की तथा केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियो को घर घर पहुंचकर बताने कहा साथ ही अन्य चुनावी प्रबंधन के टिप्स दिए गये।इस अवसर पर गाँव के व्यावसायिक बंधुओ व गांव के वरिष्ठजनो से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव मे बीजेपी के पक्ष में समर्थन माँगा।मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में खरोरा मंडल से विधानसभा के अपेक्षा तीन गुना वोटों से भारी मतों से विजय दिलाएंगे। जिसमे प्रमुख रूप से रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल , धरसीवां विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ,पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, लोकसभा संयोजक अशोक बजाज,जिला प्रभारी अशोक पांडे, ज़िला अध्यक्ष श्याम नारंग , पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब टिकरीहा,डोगेंद नायक, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर , राजीव अग्रवाल ,वेद राम मनहरे,

 

राजेन्द्र वर्मा, अरविंद ठाकुर,निलाम्बूज चंद्राकार, रोशन चंद्राकार, पूनाराम वर्मा, रमेश बघेल, नकूल वर्मा, अनील सोनी, नवीन अग्रवाल, शिवसंकर वर्मा , दुलेश साहू, घनश्याम चंद्राकार, सुनील नायक, दीपक धनकर, सुमित सेन ,तेजपाल, राजेन्द्र खुंटे,गिरीश वर्मा, आयुष वर्मा,सुजीत सिंह ठाकुर, योगेश चंद्राकार, दुष्यंत साहू, विकास ठाकुर, भूपेंद्र छाबड़ा, खडग यदु, दाऊलाल सेन,दीपक तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा,

District Congress Committee कांग्रेस जिलाध्यक्ष संग विधायक चातुरी नंद का धुंआधार दौरा…

छगन यादव, दाऊलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, डोगेश वर्मा, भूपेंद्र सेन,चंद्रकांत साहू, वहीद खां, दिलराज छाबड़ा, श्रीमती पूर्णिमा धनकर, श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती मनीषा कोसले, गुरूजीतकौर भाटिया, सकून को ले, जितेन्द्र वर्मा, परस नायक, अशोक वर्मा, आत्मा राम, लक्ष्मण देवांगन, संजीव देवांगन, प्रेम गिलहरे, बिसौहा देवांगन, संतोष यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU