Dharamjaygarh latest news today विधायक लालजीत सिंह राठिया के निवास स्थान में रंगों की बौछार के साथ मनाया गया फागुन पर्व होली

Dharamjaygarh latest news today

अनिता गर्ग

Dharamjaygarh latest news today 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण को दी बधाई।

Dharamjaygarh latest news today धर्मजयगढ़ / छाल : होली का त्यौहार भारत में मानने की बहुत प्राचीन परंपरा है और लोग आज भी इसे ग्रामीण इलाकों में रीति रिवाज के साथ मनाते हैं गांव में होलिका दहन के दिन सभी घरों से लकड़ी निकालते हैं और ग्रामीण इसे गांव में होलिका दहन के स्थान पर लेकर जाते हैं और होलिका पूजन , दहन कर दूसरे दिन यह पर्व रंग और गुलाल लगा कर आपसी भाई चारा के साथ पूरे देश में मनाया जाता है।

https://jandhara24.com/news/145646/building-collapses-in-delhi/

Dharamjaygarh latest news today वही विकास खंड धरमजयगढ़ विधायक माननीय लालजीत सिंह राठिया के निवास स्थान में विधायक राठिया के चाहने वालो जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और छेत्र वासियों का सुबह से ही हाथो में रंग गुलाल ले शूभकामनाओ और आशीर्वाद के साथ बड़ी तादाद में भीड़ लगना शुरू हो गया । अपने लाडले लालजीत के साथ वहा सभी उपस्थि काफी खुस नजर आ रहे थे।

Bhopal Breaking सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम कह गए बड़ी बात , जानिए क्या

 

विधायक राठिया ने अपने विधान सभा एवम क्षेत्रवाशियो को रंग लगा गले से लगाया ।उन्होंने बधाई देते हुए कहा सभी देशवासियों को हर्ष और उल्लास के पर होली की बधाई , स्नेह और भाईचारे का यह पर्व हमारे विविध समाज के जीवंत रंगों और सद्भाव का प्रतीक है, मैं कामना करता हूं कि रंगों का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आए, और 8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर पूरे देश की नारी शक्ति ,महिला सशक्तिकरण को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दी।मुख्य रूप से शामिल रहे जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, ब्लॉक राज सिंह ठाकुर, संतराम खुटे, रिपुसूदन पांडे, अर्जुन छत्रिय , छाल वन परीक्षेत्र अधिकारी मुनेश्वर मर्सकोले ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU