Dharamjaygarh Forest Division : हाथियों की मौजूदगी ग्रामीणों में दहशत, देखिये VIDEO

Dharamjaygarh Forest Division :

Dharamjaygarh Forest Division : डरे सहमे जीवन बसर करने को मजबूर हैं ग्रामीण

 

 

Dharamjaygarh Forest Division  धरमजयगढ !   वनमंडल क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है हाथियो के गांव किनारे व सड़क में चहलकदमी लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गई है क्षेत्र में लोग डरे सहमे जीवन बसर करने को मजबूर हैं।इस बात से नकारा नही जा सकता।

धरमजयगढ वनमंडल क्षेत्र में आए दिन विभाग में हाथियों की उपस्थिति दर्ज हो रही है कहीं हाथी फसल नुकसान कर रहे हैं तो कहीं झोपड़ियों को निशाना बना रहे हैं।

इसी सिलसिलेवार बता दें,आज शाम के वक्त फिलहाल हांथियों के दल को क्रोन्धा मार्ग के सड़क में मदमस्त चाल में चहलकदमी करते हुए देखा गया है।सड़क किनारे दर्जनों से ज्यादा की संख्या में हांथियों की सुगबुगाहट होने के साथ ही राहगीर सतर्क हो गए और सड़क के दोनों छोर में थम गए वहीं सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर समझाइस देने में जुट गई ताकि कोई अप्रिय घटना न घट जाए हाथियों के सड़क किनारे रहने की वजह से क्रोन्धा मार्ग कुछ देर के लिए बाधित था जब हाथी सड़क क्रॉस कर अंदुरनी जंगल में चले गए तब कहीं जाकर मार्ग खुल सका।

मौजूदा जानकारी मुताबिक हाथी क्रोन्धा व आमगांव के किनारे जंगल में घूम रहे हैं वहीँ विभाग भी सुरक्षा के मद्देनजर हर जतन करने में लगी हुई है।

Fake certificate : फर्जी सर्टिफिकेट एवं दस्तावेजो के माध्यम से निजी अस्पताल में डॉक्टर बन प्रैक्टिस कर रही युवती को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिलहाल क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी लोगों के लिए एक स्थायी समस्या का रूप धारण कर ली है जिसका कोई बेहतर विकल्प भी शायद नजर नही आ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU