Dharamjaygarh धरमजयगढ़ के सभी उचित मूल्य दुकानों में जम कर धांधली

Dharamjaygarh

अनिता गर्ग

Dharamjaygarh धरमजयगढ़ के सभी उचित मूल्य दुकानों में जम कर धांधली

Dharamjaygarh धर्मजयगढ़/ जिला रायगढ़ धरमजयगढ़ के लगभग सभी उचित मूल्य दुकानों में धांधली जम कर चल रही है। ऐसा ही एक मामला धरमजयगढ़ तहसील के खम्हार गांव में राशन वितरण प्रणाली में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने वितरण केंद्र में एकत्रित होकर दुकानदार के प्रति नाराजगी जताई मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया 15 दिसंबर के आसपास दुकान संचालक के द्वारा घर-घर जाकर हितग्राहियों से अंगूठा लगवा लिया !

Dharamjaygarh अब जब राशन वितरण करने की बारी आई तो हितग्राहियों को मात्रा से कम चावल दिया जा रहा है ग्रामीणों ने आगे बताया कि गांव में राशन दुकान का संचालन महिला समूह के नाम पर है किंतु दुकान उसके पति चलाते हैं और मनमानी करके गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे हैं वहीं प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता ने कहा कि अधिकारी स्वयं आकर घर घर जाकर इसकी जांच करें दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा वह मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन करेंगे !

Dharamjaygarh शनिवार की सुबह दुकान संचालक के द्वारा गांव में राशन वितरण करके मुनादी कराया गया जिसके बाद गांव के हितग्राही राशन दुकान पहुंचे लेकिन दुकान में राशन विक्रेता के द्वारा हितग्राहियों को 35 की जगह 20 से 25 किलो ही चावल दिया जा रहा था। ऐसे में सभी ग्राहकों ने इसका विरोध किया तो राशन देना रोक दिया गया ।

साथ ही दुकान पर ताला लगा दिया गया ऐसे में हितग्राहियों ने दुकानदार से कहा भी कि नया वर्ष मनाने दूर-दराज से उनके घर मेहमान आए हुए हैं किंतु दुकानदार किसी की बात नहीं सुना और वहां से निकल लिया जिसके बाद हितग्राहियों का आक्रोश बढ़ गया दुकान के संचालक को बदलने की मांग करने लगे फिलहाल मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी ज्यादा आक्रोश व्याप्त है दुकानदार पर कम मात्रा में चावल देने का आरोप लगाते हुए सभी हितग्राही कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU