Dharamjaigarh 30 March 2023 : धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत धरने में बैठे कुछ सचिवों द्वारा बेखौफ, सार्वजनिक मंच पर लाखों का चल रहा जुआ…वीडियो वायरल

Dharamjaigarh 30 March 2023 : धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत धरने में बैठे कुछ सचिवों द्वारा बेखौफ, सार्वजनिक मंच पर लाखों का चल रहा जुआ।

Dharamjaigarh 30 March 2023 : धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत धरने में बैठे कुछ सचिवों द्वारा बेखौफ, सार्वजनिक मंच पर लाखों का चल रहा जुआ।

 

जिम्मेदार सचिवों द्वारा धरना को किया गया शर्मसार

सोसल मीडिया पर जुआ खेलते हुए वीडियो जोरों से हो रहा वायरल

उच्च अधिकारियों के कान परअब तक जूं तक नहीं

लोगो के मन में सवाल, मामला लेन देन का, या जनप्रतिनिधियों का उच्च अधिकारियों पर दबाव

अनिता गर्ग

Dharamjaigarh 30 March 2023 : धर्मजयगढ़: दिनांक 30 मार्च : प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश में ब्लॉक सचिव द्वारा अपने एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर 16 / 3 /2023 से अनिश्चित धरना लगातार जारी है। वहीं धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत में रामलीला मैदान सार्वजनिक मंच के ऊपर सचिव संघ के कुछ सचिवों के

https://jandhara24.com/news/149799/apex-bank-recruitment-2023/

Dharamjaigarh 30 March 2023 : द्वारा 52 परियों का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। मीडिया को दूर से देख वहां सचिवों के सिट्टी पिट्टी गुम हो गए और वहां रखे लाखों रुपयों को जल्दी-जल्दी जेब में छुपाने लगे । और वही बगल में महिला सचिव भी बैठी है उनकी सम्मान का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पुरुष सचिवों के द्वारा खुलेआम जब से

Top South Horror Movies : रात में अकेले न देखें साउथ की ये भयानक फिल्में, सीन्स देख हो जाएगी हालत खराब

हड़ताल शुरू हुआ है, टाइमपास के रूप में लाखों रुपए का खुले आम सार्वजनिक मंच पर जुआ खेला जा रहा है और आपको बता दें यह मैदान थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर है। धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत सचिव बेखौफ हो खुलेआम सुबह से शाम तक पत्ता बाजी में लगे रहते हैं। एक और चाहे केंद्र हो या प्रदेश सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों

को विशेष शासन की योजनाओं का लाभवंत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है वही इन निष्क्रिय गैर जिम्मेदार सचिवों के कार्यशैली और चरित्र को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार ग्राम पंचायतों की स्थिति होगी इनमें से ऐसे कई ग्राम पंचायत सचिव हैं जो ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि महीनों सचिव नहीं आते हैं और जब

उनसे पूछा जाता है कि कहां है तो वह जनपद पंचायत में मीटिंग का हवाला देते हैं । जबकि न तो वो ग्राम पंचायत में आते हैं और ना ही मीटिंग में जाते, आदतन जुआडी सचिव जुआ में कही और संलग्न रहते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा ,बाड़ी जो प्रदेश में उदासीनता दिखाई दे रही है,जबकि

महिलाओ को सक्रिय बनाने के लिए उन्हें आजीविका का साधन देने के लिए स्व सहायता समूह द्वारा ही गोठानो में कई प्रकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है ,समूह की महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कुछ ग्राम पंचायतों के गोठानो बोर बेल खबर है कुछ गौठान के तो दो दो सालो से बोरवेल चोरी हो गई है जिसका अब तक

कुछ पता नहीं चला। शासन का लाखों का चुना लगा है। वही महिलाओं को गौठान में कंपोस्ट खाद , पौधों और अन्य कार्यों के लिए के लिए दूर नालो या बोर से पानी लेकर आना पड़ रहा है। धरमजयगढ़ जनपद पंचायत की स्थिति अत्यंत ही दायनी स्तर पर है । क्योंकि यहां नाही जनपद सी ई ओ के साथ सचिवों का तालमेल और ना ही ग्राम

Dharamjaigarh 30 March 2023 : धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत धरने में बैठे कुछ सचिवों द्वारा बेखौफ, सार्वजनिक मंच पर लाखों का चल रहा जुआ।
Dharamjaigarh 30 March 2023 : धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत धरने में बैठे कुछ सचिवों द्वारा बेखौफ, सार्वजनिक मंच पर लाखों का चल रहा जुआ।

पंचायत सरपंचों के साथ सचिवों का तालमेल ऐसे में आम जनों को किस प्रकार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकता है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU