Dhamtari Police : पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में स्वयं पेट्रोलिंग कर थाना प्रभारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश

Dhamtari Police :

Dhamtari Police वरिष्ठ पत्रकारों व वरिष्ठ नागरिकों,व्यवसायियों से की चर्चा लिये सुझाव

Dhamtari Police धमतरी /पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा रात्रि में स्वयं पेट्रोलिंग में निकल कर शहर में घुम घुम कर सुरक्षा के संबंध में जायजा लिये। एवं थाना प्रभारी कोतवाली, अर्जुनी एवं रूद्री प्रभारी को सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Dhamtari Police साथ ही रात्रि गश्त एवं सुनसान क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिये। उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक द्वारा रोज रात्रि में स्वयं निकलकर शहर का जायजा लेकर पुलिस बल के मुस्तैदी का निरीक्षण भी किया जा रहा है।

Dhamtari : सामाजिक एकता और अखंडता के लिए आधुनिक विचारों के साथ तालमेल ज़रूरी …ऋषभ देवांगन

बाद कल देर रात्रि 11.30 बजे मकई चौक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मकई चौक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्यूरो चीफ नवभारत दीप शर्मा,पत्रिका से ब्यूरो चीफ अब्दुल रज्जाक रिजवी, देवेंद्र मिश्रा एवं वरिष्ठ नागरिकगण एवं व्यवसायीगण से चर्चा कर सुझाव भी लिया गया।

Dhamtari Police व्यवसायियों के देर रात्रि तक दुकान खोल कर नही रखने एवं थाना प्रभारी धमतरी को चौपाटी समय पर बंद कराने एवं बीच-बीच में पेट्रोलिंग किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि 12 बजे शहर में अनावश्यक घुम रहे लड़को को बुलाकर चेतावनी भी दिये।

पेट्रोलिंग में डीएसपी. के. के. वाजपेयी थाना प्रभारी धमतरी.निरी.प्रणाली वैद्य,एवं थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.गगन वाजपेई साथ में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU