Dhamtari Police धमतरी SP ने पुलिस परिवार के पेंशनरों से किये मुलाकात ,चर्चा कर लिए सुझाव

Dhamtari Police

Dhamtari Police धमतरी SP ने पुलिस परिवार के पेंशनरों से किये मुलाकात 

Dhamtari Police  धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने दिनांक 10-11-22 को सभी पुलिस पेंशनरों को बुलाकर मुलाकात किये, सभी से परिचय लिये एवं सभी पुलिस पेंशनरों ने पुलिस विभाग के अपना अनुभव को साझा किया।

Dhamtari Police सभी से मिलकर हाल चाल जाना एवं उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं एवं वर्तमान मुद्दों तथा आगामी भविष्य की योजनाओं की चर्चा की गई तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध सुझाव भी लिया गया।

Dhamtari Police पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवार के बारे में जानकारी लिया गया एवं उनके रोजगार के संबंध में जानकारी लिया गया एवं पुलिस अधीक्षक  द्वारा ये भी आश्वस्त किया गया की कभी भी मेरी सहायता की जरूरत हो तो मैं हमेशा आप लोगों की मदद के लिए तैयार रहुंगा।

Dhamtari Police पुलिस पेंशनर संघ ने भी पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त किया गया की कभी भी कोई रिकॉर्ड संधारण या लाईन आर्डर्स में हमारी जरूरत होगी तो हम हमेशा तैयार रहेंगे।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा पहली बार ऐसे पुलिस पेंशनरों से मुलाकात कर उनसे रूबरू हुए इससे सभी पेंशनर संघ के सदस्य गदगद हुए।

 इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक रागिनी मिश्रा,पुलिस पेंशनर संघ के संरक्षक सुभाष चौधरी,अध्यक्ष होरी लाल साहू सचिव अनिल सालूंके,कोषाध्यक्ष चेतन साहू सहित जिले के सभी पुलिस पेंशनर के सदस्य अधिक संख्या मेंं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU