(Dhamtari News Today) स्कूली छात्र – छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में दी गई जानकारी

(Dhamtari News Today)

(Dhamtari News Today) स्कूली बच्चों नशे के दुष्प्रभाव,गुड टच बैड टच, फर्जी कॉल एवं सायबर संबंधी अपराध के बारे में दी गई जानकारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा “नशा मुक्त धमतरी” के तहत लगातार चलाई जा रही है जागरूकता अभियान

(Dhamtari News Today) धमतरी ! पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लू सारिका वैद्य के नेतृत्व में शक्ति टीम द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान।

(Dhamtari News Today) धमतरी जिले को नशा मुक्त करने की दिशा में धमतरी पुलिस का प्रयास जारी रहेगी।
क्योंकि शराब पीकर वाहन चलाने चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है।

स्कूल के छात्र छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण के लिए बनाए गए पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दिया गया।

(Dhamtari News Today)  शक्ति टीम ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय जालमपुर स्कूल के छात्र छात्राओं को नशामुक्त धमतरी अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि आज से सभी अपने परिवार, रिस्तेदारों,दोस्तों के यहां अगर शराब का सेवन करते होंगे तो उनको शराब के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बतायें, ताकि शराब का सेवन करना छोड़ दे।

ऐसा करके आप लोग भी जागरूक नागरिक होने का परिचय दें सकते हैं। सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम “नशामुक्त धमतरी” के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय जालमपुर स्कूल के छात्र छात्राओं को नशा उन्मूलन के तहत गुढ़ाखु,गांजा ,बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर,होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया एवं ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी से बचने,बताते हुए विस्तार से बताया गया तथा।

ट्रैफिक नियमों के बारे में बता कर नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी गई।
स्कूल के छात्र, छात्राओं को ये भी बताया गया, की अभी आप लोगों के परिक्षायें भी प्रारंभ होने वाले हैं।
अगर आप लोगों को डीजे,साउंड सिस्टम से अगर पढाई में परेशानी हो तो कंट्रोलरूम धमतरी (9479192299) में तुरंत शिकायत कर सकते हैं।

इस दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय जालमपुर स्कूल के प्रिंसिपल,शिक्षकगण, शक्ति टीम से मआर. तनुजा कंवर, कौशल्या गावड़े सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU