Dhamtari News : जालमपुर वार्ड मे निशक्तजन आयोग अध्यक्ष मोहन लालवानी, लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद ज्योति वाल्मीकि के हाथों हुआ आरसीसी नाला का भूमि पूजन

Dhamtari News : जालमपुर वार्ड मे निशक्तजन आयोग अध्यक्ष मोहन लालवानी, लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वार्ड पार्षद ज्योति वाल्मीकि के हाथों हुआ आरसीसी नाला का भूमि पूजन

Dhamtari News : जालमपुर वार्ड मे निशक्तजन आयोग अध्यक्ष मोहन लालवानी, लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वार्ड पार्षद ज्योति वाल्मीकि के हाथों हुआ आरसीसी नाला का भूमि पूजन

 

Dhamtari News : धमतरी/ महापौर विजय देवांगन द्वारा आम नागरिकों को सुविधा में ध्यान रखते हुए जालमपुर वार्ड मे पूजा राइस मिल चौक से बरातू होटल के सामने तक नाली क्षतिग्रस्त दयनीय स्थिति में थी जिसके मरम्मत कार्य के लिए वार्ड पार्षद/एमआईसी सदस्य ज्योति वाल्मीकि एवं वार्डवासियों के द्वारा वर्षों से लगातार मांग की जा रही थी।

Dhamtari News : जिसे महापौर विजय देवांगन ने जनता के वादे को पुरा करते हुए शुक्रवार को आर.सीसी नाला(लागत राशि-21.16 लाख) का भूमि पूजन निशक्तजन आयोग के अध्यक्ष मोहन लालवानी,लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद ज्योति वाल्मीकि,ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा,तनवीर कुरैशी,अमित वाल्मीकि,पवन यादव एवं वार्डवासियों के हाथो किया गया।

https://jandhara24.com/news/143254/pakistan-news/
शहर के चौमुखी विकास के साथ साथ जालमपुर वार्ड में महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से रही समस्या का समाधान करवाने के लिए वार्डवासीयों ने नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार पोयाम,लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद ज्योति

वाल्मीकि और नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।निशक्तजन आयोग के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि उक्त स्थान में जलभराव की स्थिति जर्जर नाली होने कारण निर्मित हो रही थी इसलिए जो पानी भरता है इस नाली के निर्माण हो जाने से आगे बढ़ सकेगा और इस जगह में पानी भराव की स्थिति कम हो जायेगी ।

रेनिश सिस्टम सुधारने का जो नगर निगम का प्रयास है उसके अंतर्गत इस आरसीसी नाला की स्वीकृति प्रदान की गई है जो तत्काल कार्य प्रारंभ होगा जिसकी आज भूमि पूजन की गई है आगे कहा कि संपूर्ण नाली निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत कराया जा रहा है,जिससे यहां के रहवासियों को जल भराव मे कमी आयेगी।

लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भूमिपूजन के बाद निर्माणकर्ता ऐजेंसी नमोकार कंस्ट्रक्शन समकित छाजेड़ से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के बाद का

Vaishno Devi Darshan : वैष्णो देवी दर्शन के लिए अब नही चढ़ने होंगे पहाड़…. 6 मिनट में रोपवे से 13 KM सफ़र होगा पूरा

र्य आरंभ करने में विलंब न करे। समय सीमा में नाला निर्माण कार्य पूर्ण करे,जिसे वार्डवासियों को जल भराव से राहत मिले।
इस दौरान उपअभियंता लोमश देवांगन,निरज सोनी,सुरेंद्र सिन्हा, ज्ञानचंद सिन्हा,उत्तम निर्मलकर, नीतू ऊके,फूलमत बाई,देवेश भंद्रा,कविता देवांगन,फूलेश्वर साहू,सुरेश

पटेल,कांशी साहू,दीपक मटीयारा,कुलदीप साहू,डेविड साहू,भगवती ध्रुव, योगेश साहू,विशाल वाल्मीकि,रेखा बाल्मीकि,रचना वाल्मीकि,राजेंद्र साहू,मोहनलाल साहू,ईश्वर साहू,शैलेंद्र सोनछरा, आशा सिंदूर, सुखिया बाई,अंजू यादव,शांति कुर्रे,लीला जोशी,चमेली पटेल,जित्तू,शैलेंद्र,
सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU