Dhamtari News शासन की कई योजनाओं से आज भी वंचित है डुबान अंचल के कुछ गांव : रंजना साहू

Dhamtari News

Dhamtari News समस्याओं का तत्काल निराकरण करे सरकार 

Dhamtari News धमतरी। डुबान अंचल के कुछ गांव आज भी शासन की कई योजनाओं से वंचित हैं तो कहीं सालों से कुछ ग्रामीणजन वर्ष 2007-2008 में आबंटित जमीनों के पट्टे और ऋण पुस्तिका के लिए राजस्व विभाग का चक्कर लगाकर परेशान हैं,परन्तु राजस्व विभाग का इस ओर कोई ध्यान ना होना उन्हें शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित कर रहा है,

Dhamtari News  वहीं एक ओर धमतरी विधायक रंजना साहू लगातार डुबान के दौरे कर रोड भवन जैसे कई विकास के कार्य कर रही हैं तो साथ में उनकी सालों पुरानी समस्याओं को लेकर संबंधित विभागों के मंत्रियों से भी मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग शासन प्रशासन से कर रही हैं,शुक्रवार को डुबान अंचल के ग्राम जोगिडीह के ग्रामीणों को पट्टा ऋण पुस्तिका सहित ग्राम चिखली,माटेगहन,अकलाडोंगरी,तिर्रा,कोलियारी बागोडार, कोड़ेगांव रैय्यत, कोडेंगांव बी, पण्डरीपानी, अरौद डु, पटौद, बरबांधा, मालगांव सहित अन्य गांवों की भी संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल से मिलीं।

Dhamtari News  विधायक साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया उन्होंने मंत्री जयसिंग अग्रवाल से मिलकर डुबान वासियों को होने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण का मांग पत्र सौंपते हुए उनसे इस दिशा में जल्दी कार्य कर ग्रामीणों को उनका हक देने की बात कही वहीं आगे श्रीमती साहू ने कहा ग्राम जोगिडीह के ग्रामीणजन के जमीन,खसरा नंबर,रकबा एवं नाम में त्रुटि सुधार का काम काफी सालों से लंबित है जिसके लिए कई बार राजस्व विभाग को इसके बारे में बताया गया है किंतु उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं होने से ग्रामीणजन काफी परेशान हैं !

ऋण पुस्तिका ना होने से कृषकों को शासन से मिलने वाली कई योजनाएं तथा कृषि ऋण से वंचित होना पड़ रहा है जबकि ये सब उनका अधिकार है,इन विषयों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर विशेष राजस्व शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए इसका आग्रह राजस्व मंत्री से किया,राज्य सरकार इस ओर अपना ध्यान देकर ग्रामीणों को राहत देने की दिशा में कार्य करे।

Dhamtari News  विधायक से इस विषय में पूर्व में डुबान क्षेत्र के टिकेश साहू, व्यास नारायण, तोरण यादव, कोरेंद्र मंडावी, विशेष नेताम, कार्तिक राम, निरंजन मरकाम, छवि राम, चंद्रदेव ध्रुव, गोविंद, यशवंत कुमार , पोखन, किशुन, आत्माराम, निखिल यदु,लोकनाथ सिन्हा,परमानंद यादव,रघुनंदन यादव,रामस्वरूप ध्रुव,शैलेन्द्र दुग्गा,महेश साहू,अरविंद नेताम ने मिलकर इन विषयों से अवगत कराया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU