Dhamtari News प्राण दायिनी मोक्ष प्रदायिनी महान कथा ग्रंथ है श्रीमदभागवतगीता : रंजना साहू

Dhamtari News

Dhamtari News दानवों और राक्षसों का संहार

Dhamtari News धमतरी – अम्बेडकर वार्ड धमतरी में गुप्ता परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा श्रवण करने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची, जहां पर विधायक ने सर्वप्रथम व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त कर श्री राधेकृष्ण भगवान से समस्त क्षेत्रवासियों कि सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करते हुए समस्त श्रद्धालु जनों के साथ भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का महाराज जी के श्री मुख से कथाओं का श्रवण किए।

Dhamtari News  विधायक साहू ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं मनमोहक है जिसमें उन्होंने अनेक दानवों और राक्षसों का संहार करते हुए मानव समाज के विपदाओं से दूर करते हुए प्रेम और भक्ति का रसपान करने का सौभाग्य सभी को दिए हैं, भगवान श्री कृष्ण ने गौ सेवा कर माता की सेवा करते हुए हम सभी को 33 कोटि देवी देवता की पूजा अर्चना करने के लिए गौ माता की सेवा एवं पूजा करने के की बात कही है जिसको हम सभी को पालन करनी चाहिए।

Dhamtari News  इस अवसर पर कथा श्रवण करने भाजपा वरिष्ठ मुकेश शर्मा, सीमा चौबे, ममता सिन्हा, नीलू रजक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU