Dhamtari Livestock Development : जिला स्तरीय पशु मेला में पशुपालकों को मिला 16 लाख रूपये का डेयरी अनुदान

Dhamtari Livestock Development :

Dhamtari Livestock Development जिला स्तरीय पशु मेला में पशुपालकों को मिला 16 लाख रूपये का डेयरी अनुदान

 

Dhamtari Livestock Development धमतरी !   पशुधन विकास विभाग द्वारा आदर्श गौठान ग्राम गातापार (को.) में नेशनल लाईव स्टॉक मिशन योजना के तहत 26 मार्च को जिला स्तरीय पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में जिले के 22 ग्रामों के 90 पशुपालकों के 152 पशुधन, जिसमें विभिन्न नस्ल के 112 गौवंशीय, 25 भैंसवंशीय, 05 बकरा-बकरी, मुर्गा-मुर्गी तथा 04 खरगोश का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, सभापति कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत तारिणी चंद्राकर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर सोनवानी ने किसानां एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं से पशुपालन से आर्थिक विकास के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तारिणी नीलम चंद्राकर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा,बाड़ी योजना से ग्रामीणों को हो रहे लाभ के बारे में बताया। उप संचालक, पशुधन विकास विभाग डॉ. एम.एस.बघेल द्वारा केवल बछिया जनने हेतु लिंग वर्गीकृत वीर्य के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर पशुपालकों को विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया।

प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन के राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत विकासखंड कुरूद के 22 पशुपालकों को 16 लाख रुपए का अनुदान, चेक के माध्यम से वितरित किया गया। साथ ही विकासखंड कुरूद के 16 चरवाहों को भी सम्मानित किया गया। वहीं विभागीय कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी में लाए गए पशुओं के प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम गातापार के सरपंच नकछेड़ा राम धृतलहरे, उपसरपंच अश्वनी साहू एवं ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक सहित पशु चिकित्सा सेवायें के अधिकार कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU