Dhamtari Latest जान पर खेल दूसरों की जान बचाने वाले आर्यन जैसे युवा समाज के लिए मिसाल – रंजना साहू

Dhamtari Latest

Dhamtari Latest रुद्री में डूबते हुए एक परिवार को बचाने वाले आर्यन सोनकर का विधायक ने किया सम्मान

Dhamtari Latest धमतरी। बीते मंगलवार रुद्री बैराज में एक परिवार को डूबते देख धमतरी के जांबाज़ युवा आर्यन सोनकर ने अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचाई,दरअसल यह नौजवान युवा प्रत्येक दिन सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए रुद्री जाता है जहाँ इसने अचानक बचाओ बचाओ जैसी आवाज़ें सुनी और जाकर देखा तो पति पत्नी और एक छोटी बच्ची को डूबते हुए देखा जहाँ इसने अपने साहस और बुद्धि का परिचय देते हुए एक पिकअप गाड़ी रोक कर उससे रस्सी लेकर उसकी मदद से उस डूबते हुए परिवारजनों की जान बचाई !

Dhamtari Latest जिसकी जांबाज़ी की चर्चा आज सब ओर है,धमतरी विधायक रंजना साहू को जब इस बात की जानकारी प्राप्त हुई वे तत्काल कार्यकर्ताओं के साथ उनका सम्मान करने उनके घर पहुंची,जहाँ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा आर्यन जैसे युवा समाज के लिए रोल मॉडल हैं,वर्तमान समय मोबाइल जैसे डिजिटल डिवाइस के आने के बाद से युवाओं की आउटडोर खेल या गतिविधियों से काफी दूरी देखी जा सकती है,जबकि एक वो दौर था !

Dhamtari Latest जब मोबाइलें और टीवी कम होती थी तो स्वाभाविक रूप से शारिरिक गतिविधियां बाहरी खेल,तैरना जैसे विभिन्न गतिविधियों से युवा जुड़े रहते जिसका आज अभाव है और यह और आश्चर्यजनक बात है कि आर्यन को तैरना नहीं आता था उसके बाद उन्होंने यह सहसिक कदम उठाया और बिना अपनी जान की परवाह किये उनको बचाने का कार्य किया,आर्यन सोनकर समाज के लिए एक मिसाल हैं जिनके जज़्बे साहस और हौसलों का हम सम्मान करते हैं !

Dhamtari Latest वहीं नगर निगम में भाजपा के वरिष्ठ पार्षद धनीराम सोनकर ने कहा आर्यन समाज के रोल मॉडल युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत,अपने साहसिक कदम से उन्होंने जो कार्य किया है वह प्रेरणादायक है प्रत्येक युवा को आर्यन की तरह समाज के प्रति अपनी नैतिक जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए।
उक्त अवसर पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, साथ में विजय साहू, विनोद रणसिंह, शिवदत्त उपाध्याय, धनीराम सोनकर, अज्जू देशलहरे, जय हिन्दूजा, डीपेंद्र साहू, पन्ना थवाईत, अमित साहू ने भी सम्मानित करने पहुंचे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU