Drip freezer : महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर लुनिया परिवार ने किया ड्रीप फ्रीजर दान

Dhamtari latest update :

Drip freezer महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर लुनिया परिवार ने किया ड्रीप फ्रीजर दान

 

Drip freezer धमतरी !  श्री तीर्थकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव,संवत 2080 के शुभ अवसर पर स्व.चम्पाबाई लक्ष्मीलाल लुनिया की स्मृति में ताराचंद, मूलचंद लुनिया परिवार की ओर से रक्तदान सेवा समिति को ड्रीप फ्रीजर भेंट किया गया। लुनिया परिवार के नीलेश लुनिया ने बताया कि धमतरी मे ड्रीप फ्रीजर की कमी कई बार महसूस होती थी।

Drip freezer पार्षद रहते हुए उन्होने महसूस किया कि रात्रि मे जब किसी कारण आकस्मिक मृत्यु हो जाती थी तो शव को रात में रखने में ड्रीप फ्रीजर की कमी महसूस होती थी। करीब से इस परेशानी को उन्होने देखा है परिवार जन की मृत्यु से दुखी व परेशान लोग शव रखने की दिक्कत से और भी ज्यादा परेशान होते है।

Drip freezer ड्रीप फ्रीजर के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है ग्रामीण क्षेत्रो में तो परेशानी और भी ज्यादा होती है। इन्ही सब को देखते हुए लुनिया परिवार द्वारा सर्व समाज के लिए यह ड्रीप फ्रीजर रक्तदान सेवा समिति को समर्पित किया गया।

ज्ञात हो कि रक्तदान सेवा समिति विगत कई वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है समिति के पास एम्बुलेंस, ऑक्सीजन मशीन व्हीलचेयर जैसी अनेक सुविधाएं मौजूद है कमी थी तो सिर्फ एक डीप फ्रीजर की इस कमी को भी पूरा कर लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU