Dhamtari latest news : निर्माणधीन आडिटोरियम का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर, इंटीरियर कार्य का टेंडर निकालने दिया निर्देश

Dhamtari latest news :

Dhamtari latest news निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर इंटीरियर कार्य का टेंडर निकलने महापौर ने दिया निर्देश

Dhamtari latest news :

Dhamtari latest news धमतरी/महापौर विजय देवांगन द्वारा शहर हित में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं तथा उन कार्यों की प्रॉपर मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य भी करवाया जा रहा है।

इसी क्रम में महापौर विजय देवांगन व आयुक्त विनय कुमार बुधवार को ऑडिटोरियम निर्माण धीन कार्य को देखने पहुंचे,जहा उन्होंने निर्माण की गति देख असंतुष्ट दिखाई।

गौरतलब है निर्माण कार्य लगभग 60% कार्य पूर्ण हो चुका है ।शेड व प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है,महापौर ने ठेकेदार को शख्त हिदायत देते हुए कहा कि बचे निर्माण कार्य को जल्द ही पूर्ण करे ताकि लोगों को ऑडिटोरियम का लाभ मिल सके।

साऊंड सिस्टम,सिटिंग अर्जमेंट एवम अन्य कार्य के लिए जल्द आमंत्रित होगी निविदा

ऑडिटोरियम निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात ऑडिटोरियम में इंटीरियर डिजाइनिंग,साउंड सिस्टम,सीटिंग अरेंजमेंट ,लाइटिंग जैसे अन्य कार्य होना प्रस्तावित है जिसके लिए महापौर ने जल्द ही निविदा आमंत्रण करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है।

ऑडिटोरियम परिसर में बनेगा कांम्पलेक्स

ज्ञात हो कि ऑडिटोरियम परिसर में निगम के आय स्रोत बढ़ाने के लिए 14 दुकाने बनाया जायेगा,जिसको लेकर महापौर ने अट्रैक्टिव कॉम्प्लेक्स स्ट्रक्चर बनाने का निर्देश देते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए इच्छुक व्यक्तियों को आवंटन हेतु निविदा आमंत्रण करने की प्रक्रिया पूर्ण करने कहा।

Dantewada : 70 पैकेट गांजा के साथ तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, देखिये Video

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अभियंता विजय खलखो,स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी, राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम, उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा एवं नगर निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU