Dhamtari Jaljeevan Mission : ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से जलजीवन मिशन प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ

Dhamtari Jaljeevan Mission : पानी समुचित उपयोग व बचत करने कलेक्टर ने की अपील

Dhamtari Jaljeevan Mission : धमतरी ! जलजीवन मिशन की विभिन्न योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दक्ष फाउण्डेशन के सहयोग से ग्रामीण हितग्राहियों को मिशन के तहत जल स्त्रोत के रखरखाव, संधारण एवं पानी के प्रबंधन की जानकारी दी गई।

Dhamtari Jaljeevan Mission : स्थानीय विंध्यवासिनी वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में आज से आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुसार पेयजल का समान वितरण बेहद आवश्यक है और इसके लिए ग्रामीणों को अपने स्तर पर ही समाधान करना होगा।

Dhamtari Jaljeevan Mission : कलेक्टर ने पेयजल योजनाओं में सक्रिय सहभागी बनने का आव्हान करते हुए पानी का समुचित उपयोग एवं प्रबंधन करने, तकनीकी पहलुओं से अवगत होने तथा नलों में कंट्रोल फ्लो वॉल्व अनिवार्य रूप से लगाने की बात कही। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  आर.के. शुक्ला ने भी प्रशिक्षुओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पेयजल का दुरूपयोग को रोकते हुए इसकी बचत करने पर जोर दिया।

Dhamtari Jaljeevan Mission : इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि आज से शुरू हुए उक्त चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 23 गांवों के 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU