Dhamtari crime news update : दो अलग अलग मामलों में की गई दो आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही लगभग, 60000 की संपत्ति जप्त

Dhamtari crime news update :

Dhamtari crime news update दो अलग अलग मामलों में की गई दो आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही लगभग, 60000 की संपत्ति जप्त

Dhamtari crime news update धमतरी/ कुरुद हमराह स्टाफ टाउन पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी एवं शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था । मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने हेतु मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो क्र. CG 04 DU 8229 में देशी शराब दुकान से कुरूद की ओर जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही करने पर कुरूद चर्रा मुख्य मार्ग मीरा दत्तार के पास में आरोपी तोरण लहरे पिता राजकुमार लहरे उम्र 45 वर्ष साकिन सिवनी कला अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो क्र० CG 04 DU 8229 में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे 38 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई सीलबंद बिकी हेतु ले जाते पकड़ा गया।

आरोपी को उक्त शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं होने से आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 38 पौवा देशी मसाला कुल 6.840 लीटर किमती 4180 एवं मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो क्र. CG 04 DU 8229 कीमती लगभग 30,000/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी तोरण लहरे पिता राजकुमार लहरे उम्र 45 वर्ष साकिन सिवनी थाना कुरूद जिला धमतरी को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

दूसरा मामला-: आरोपी रूपेन्द्र साहू पिता यशवंत साहू, उम्र 28 वर्ष साकिन पुराना मण्डी चौक दानी पारा कुरूद अपने स्कूटी एक्टिवा ग्रे कलर क्र. CG 05 AH 7933 में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे 32 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई सीलबंद बिकी हेतु ले जाते पकड़ा गया।

आरोपी को शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात नही होने से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे 32 पौवा देशी मसाला कुल 5.760 बल्क लीटर किमती 3520/- एवं स्कूटी एक्टिवा ग्रे कलर क्र. CG 05 AH 7933 कीमती लगभग 30,000/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रूपेन्द्र साहू पिता यशवंत साहू उम्र 28 वर्ष साकिन पुराना मण्डी चौक दानी पारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दीपावली केवट,सउनि०सुरेश नंद,प्रआर० लोकेश नेताम,आर० महेश साहू,राजू भारद्वाज,मिथलेश तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Dhamtari latest news : आसपास के क्षेत्र में माधवी बनी रसोई वाली दीदी

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU