Dhamtari Crime News : पड़ोस के जिले आकर करते थे रैकी, रात के सुनसान मे चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

Dhamtari Crime News : पड़ोस के जिले आकर करते थे रैकी, रात के सुनसान मे चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

Dhamtari Crime News : पड़ोस के जिले आकर करते थे रैकी, रात के सुनसान मे चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

Dhamtari Crime News : धमतरी/ थाना सिटी कोतवाली को एक बड़ी कामयाबी मिली कुछ दिनों से शहर में दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदात बड़ी हुई थी। जिसमें आम जनता तथा व्यापारी परेशान थे। ऐसी ही कुछ दिन पूर्व घटना सदर बाजार में एक्टिवा चोरी करते हुए घटना सीसीटीवी पर कैद हुई थी।जिसे दैनिक आज की जान धारा समाचार पत्र पर इस खबर को

Durg Bhilai Big Crime News : 3 किलो सोना 15 किलो चांदी 6 लाख रुपए के साथ 1 गिरफ्तार, इन चोरों के द्वारा 40 से ज्यादा चोरी की वारदात को दिया अंजाम…देखिये जरा ये वीडियो

Dhamtari Crime News : प्राथमिकता से अपने न्यूज़पेपर पर प्रकाशित किया गया था। सिटी कोतवाली को चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें दोपहिया वाहन चोर के गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा पड़ोसी जिला से धमतरी शहर आकर रेकी करके सुनसान रातों पर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

https://www.jandhara24.com/news/142571/strong-action-by-durg-police-3-accused-arrested-with-9-thousand-6-hundred-drug-tablets/

कांकेर जिला के चारामा से बस के माध्यम से धमतरी आकर 4 लोगों का गिरोह रैकी करते थे। तथा रात के सुनसान में मौका पाकर वारदात को अंजाम देते थे जिसमें एक संघर्षरत बालक शामिल है। धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा दोपहिया वाहनों की चोरी की घटना पर तत्काल अंकुश लगाने एवं आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार

करने का सख्त निर्देश दिया गया था। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली के अंतर्गत लगातार पिछले कुछ दिनों से अज्ञात चोरों द्वारा दोपहिया वाहनों की चोरी बड़ी बढ़ गई थी। कुछ ऐसे ही घटना सदर बाजार में घटी थी। चोरी की घटना को लेकर व्यापारी संघ एवं वार्ड में निवासरत वार्ड निवासी द्वारा शिकायत की गई थी। और थाना कोतवाली में

अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठन कर एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साधनों का उपयोग और मुखबिर की मदद लेकर चोरों तक पहुंचा गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुकर कर एवं पुलिस उप अधीक्षक मोहसिन खान के कुशल नेतृत्व में सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी

प्रणाली वैद्य साइबर सेल के उप निरीक्षक नरेश बंजारे एवं संयुक्त टीम के सहायक निरीक्षक प्रकाश नाथ प्रधान आरक्षक रमेश साहू प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत आरक्षक कमल जोशी वीरेंद्र सोनकर आनंद कटवार कृष्णा पाटिल झमेल राजपूत युवराज ठाकुर सराहनीय योगदान रहा।

आरोपियों से 1/ होंडा एक्टिवा सीजी 05 एक्स 34 53 2/ होंडा एक्टिवा सीजी 05 वी 3336 3/ होंडा एक्टिवा बिना नंबर के तथा एक नग मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स सीजी 05 एएच 1953 बरामद किया गया । इसी प्रकार आरोपियों से तीन एक्टिवा एक मोटरसाइकिल कुल अनुमानित लागत 95000 जप्त किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU