Dhamtari Corporation : लोगों की समस्या का मौके पर ही होगा निराकरण, निगम ने लगाया प्रशासन आपके द्वार शिविर

Dhamtari Corporation :

Dhamtari Corporation सड़क, नाली, पानी, बिजली, पेंशन की समस्याएं सुलझाने निगम ने लगाया प्रशासन आपके द्वार शिविर

शिविर में लोगों ने रखीं अपनी समस्याएं

Dhamtari Corporation धमतरी/शहर के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए धमतरी शहर के विभिन्न वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा,इसी क्रम में 31 मार्च को नाग देव मंदिर के समाने शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/149362/kondagaon-chhattisgarh/

उक्त शिविर में मुख्य रूप से महापौर विजय देवांगन,आयुक्त विनय कुमार,एमआईसी सदस्य कमलेश सोनकर,पार्षद सूरज गहरवाल,सुशीला तिवारी एल्डरमेन लखन पटेल उपस्थित थे।

Dhamtari Corporation महापौर विजय देवांगन ने बताया की प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन अलग अलग वार्डो में किया जायेगा,आप सभी नागरिक ज्यादा से ज्यादा इस शिविर का लाभ ले।

Dhamtari Police : सायबर टीम एवं सादी वर्दी में लगाये गये पुलिस बलों द्वारा रखी गई थी बटंचियों पर खास नजर


विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी भी शिविर में लगाई गई है,जो आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। जो समस्या त्वरित रूप से हल हो सकती है उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया है।

Dhamtari Corporation शिविर में अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण, राशन कार्ड,नया आधार कार्ड, सुधार, आयुष्मान कार्ड, पेंशन प्रकरण, विद्युत संधारण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यों के लिए आवेदन किया गया।

इसके अलावा वार्ड की समस्याएं, सड़क, नाली, पानी, बिजली, सफाई, शौचालय, निगम की अव्यवस्थाओं की शिकायत का निराकरण करने शिविर लगाया गया। शिविर में 1बजे तक 14 से अधिक आवेदनों प्राप्त हुए।

उक्त शिविर में कार्यपालक अभियंता विजय खलगो, प्रभारी राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम,उप अभियंता कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,कामता नागेंद्र,आशीष शर्मा,नमिता नागवंशी एवम निगम के समस्त विभाग कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU