Dhamtari Collector : कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

Dhamtari Collector :

Dhamtari Collector स्कूल मरम्मत कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण व समय सीमा में पूरा करें- कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी

Dhamtari Collector धमतरी / कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आहूत की गई। बैठक में कलेक्टर रघुवंशी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रारंभ एवं स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का विभागवार समीक्षा की और समय-सीमा में निराकरण करने कहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, डिप्टी कलेक्टर रामकुमार कृपाल, उमा राज, एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल, कुरूद सोनाल डेविड, उप संचालक कृषि मोनेश साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्कूल मरम्मत कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण व समय सीमा में पूरा करें-कलेक्टर रघुवंशी

कलेक्टर ने बैठक में स्कूल जतन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यांे की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्याे को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित जिले में स्कूल प्रारंभ हो गए हैं और वर्षा का मौसम भी शुरू हो गया है। विद्यार्थियों को स्कूल में किसी तरह की दिक्कत ना हो और बच्चों को पढ़ाई का उचित वातावरण मिले, अधिकारी इस बात का ध्यान रखें।

गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वित तरीके से करे कार्य

कलेक्टर ने आज गोधन न्याय योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कृषि, उद्यानिकी, वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तथा बिक्री की गहन समीक्षा करते हुए वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत की जा रही गोबर खरीदी के संबंध में जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप गोबर की खरीदी करने के निर्देश दिए बैठक में रघुवंशी ने सभी जनपद पंचायतों, नगर पंचायतों में अब तक की गई गोबर-खरीदी की गौठानवार समीक्षा करते हुए सभी सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी और कम्पोस्ट निर्माण के साथ-साथ विक्रय पर भी फोकस करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गौठान में गोबर खरीदी के साथ-साथ वर्मी खाद निर्माण और विक्रय में तेजी लायें, साथ ही गौठानों में आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने बैठक के दौरान गौठानों में उपलब्ध संसाधनों की विकासखण्डवार समीक्षा की और कमियों को दूर करने तथा सभी गौठानों में औसतन लक्ष्य लेकर प्रतिदिन के मान से गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गोधन न्याय योजना को शासन की महती योजना बताते हुए इसका प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए, ताकि गौठानों में गोबर खरीदी से पशुपालकों व किसानों की आय में वृद्धि हों।

प्राकृतिक गोबर पेंट से ही कराई जाए शासकीय भवनों की पुताई

SDG Dashboard की विशेषता और डाटा एंट्री के संबंध में अधिकारियों का वर्चुअल प्रशिक्षण 28 जून को

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने निर्माणाधीन और स्कूल जतन योजना के अंतर्गत हो रहे स्कूल मरम्मत तथा नवनिर्मित शासकीय भवनों-पीडीएस दुकान, तहसील कार्यालय, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, छात्रावास आदि की पुताई रीपा में उत्पादित प्राकृतिक गोबर पेंट से ही कराने के निर्देश दिए। इसके लिए संबंधित विभागों को पूर्ण होने वाले भवनों की पुताई के लिए अनुमानित गोबर पेंट की पूर्ति के लिए मांग पत्र जनपद सीईओं को भेजने कहा ताकि उसी अनुपात में उत्पादन कराया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU