Dhamtari Collector : जनदर्शन में समस्या-शिकायतों संबंधी मिले 81 आवेदन , हुआ त्वरित निराकरण

Dhamtari Collector :

Dhamtari Collector कलेक्टर रघुवंशी ने समस्याओं व शिकायतों का निराकरण करने अधिकारियों को दिये निर्देश

समस्या-शिकायतों को लेकर पहुंचे लोग, हुआ त्वरित निराकरण

Dhamtari Collector :

Dhamtari Collector धमतरी !  शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज डिप्टी कलेक्टर उमा राज ने आज दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या-शिकायतों संबंधी आवेदन लिये।

कलेक्टर रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनदर्शन में प्राप्त सभी समस्या-शिकायतों से संबंधित आवेदन पत्रों का अधिकारी समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। जनदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित हुआ।

Dhamtari latest news : केजव्हील लगे ट्रेक्टरों का शहर में परिचालन पूर्णतः प्रतिबंध

इसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्या-शिकायतों के संबंध में कुल 81 आवेदन दिये जनदर्शन में मुख्यतः नलजल योजना का सही क्रियान्वयन, मानसिक रूप से उत्पीड़न एवं धोखाधड़ी, नवीन ट्रांसफार्मर लगाने सहयोग राशि दिलवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राशि दिलाने, जमीन से अतिक्रमण हटाने, निर्मित शौचालय का अनुदान प्रदान करने, मनरेगा की लंबित मजदूरी का भुगतान करने सहित सीसी रोड व पक्की नाली निर्माण की स्वीकृति दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण तत्काल किया गया और शेष प्रकरणों के लिए समय सीमा दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU