Dhamtari-Chhattisgarh : 25 एवं 26 फरवरी को प्रदेश स्तरीय आदिम लोक नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Dhamtari-Chhattisgarh : 25 एवं 26 फरवरी को प्रदेश स्तरीय आदिम लोक नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Dhamtari-Chhattisgarh : 25 एवं 26 फरवरी को प्रदेश स्तरीय आदिम लोक नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

 

समूहिक रेला पाटा नृत्य होगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र

Dhamtari-Chhattisgarh : धमतरी-छत्तीसगढ़ में अनेक लोक संस्कृति एवं लोक नृत्य है जिनकी अपनी एक अलग पहचान है इनमें कई ऐसे आदिम लोक नृत्य भी है जो आदिवासियों की संस्कृति और पंरपराओं को सजीव वर्णन करते है इन नृत्यों के संरक्षण और संवर्धन के सर्व आदिवासी समाज के मार्गदर्शन में आदिम युवा महोत्सव आयोजन समिति जिला-धमतरी एवं प्रभाग

https://jandhara24.com/news/144051/bollywood-famous-actor-akshay-kumar/

Dhamtari-Chhattisgarh : सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय रेला पाटा ऐंदाना होड़जोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 25 एवं 26 फरवरी को शहर के एकलव्य खेल परिसर में किया जा रहा है इसके अलावा कार्यक्रम में प्रतिभावान युवाओं का सम्मान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी टीम को क्रमशः प्रथम पुरूस्कार 30

हजार रूपए व व्दितीय पुरूस्कार 25 हजार रूपए तथा तृतीय पुरूस्कार के रूप में 15 हजार रूपए की राशि एवं शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया जाएगा। वही सभी प्रतिभागी टीम को सांत्वना पुरूस्कार भी दिया जाएगा।

Controversy Queen Rakhi Sawant : राखी सावंत को पति आदिल ने बीच सड़क पर…लात-घूंसों से पीटा…वीडियो वायरल

सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने बताया कि यह सिर्फ प्रतियोगिता नही है बल्कि यह एक तरह से समाज के युवाओं का बड़ा उत्सव भी है जहां बड़ी संख्या में युवा शामिल होकर समाज की रीति नीति और पंरपराओं से रूबरू होगें। आयोजन समिति के वेदप्रकाश ध्रुव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से नर्तक

शामिल होगें। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को लोकनृत्य के प्रदर्शन के लिए मौका दिया जाएगा। साथ ही सामूहिक रेला पाटा नृत्य में समाज के 2 हजार से अधिक युवा भाग लेगें,जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा।

आयोजन समिति के सचिव हेमंत ध्रुव ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है प्रदेश सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में समाज प्रमुख,महिला और युवा शामिल होगें।

देव स्थापना के साथ होगी कार्यक्रम की शुरूआत

आयोजन समिति उपाध्यक्ष तिजेन्द्र कुंजाम ने बताया कि 25 फरवरी को सुबह 9 बजे शीतला मंदिर गोकुलपुर से आंगा पेन और माई की डोली की अगुवाई डांग डोली के साथ देव यात्रा निकाली जाएगी,जो रानी दुर्गावती चौक से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। जहां देव स्थापना किए जाने के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। इसमें आंगापेन नरसिंग पाठ माकरदोना,पीटीस कुंवर बरारी एवं डोली बूढ़ी माई गढ़ मडिया बनरौद शामिल होगें। इसके अलावा आसपास क्षेत्र के डांग डोली सम्मलित होगें।

असम सांसद नब कुमार सहित समाज के दिग्गज नेता एवं प्रमुख होगें शामिल

आयोजन समिति के रामेश्वर मरकाम ने बताया कि कार्यक्रम में कोकराझार असम के निर्दलीय सांसद नब कुमार सरनिया,पूर्व केन्द्रीय में मंत्री अरविन्द नेताम, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अजजा आयोग नंदकुमार साय, गोंड़वाना महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अबकर राम कोर्राम,सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे,धमतरी विधायक रंजना साहू,पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा,महापौर विजय देवागंन,सभापति अनुराग मसीह,गोंड़वाना समन्यव समिति बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष सुमेर सिंह नाग सहित समाज के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी,अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के प्रदेश पदाधिकारी बतौर अतिथि शामिल होंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज महेश रावटे,कोषाध्यक्ष कमलनारायण ध्रुव,आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम,मनोज साक्षी,संतोष कुंजाम,वेदप्रकाश ध्रुव,हेमंत ध्रुव,रामेश्वर मरकाम,तिजेन्द्र कुंजाम,हरिशंकर मरकाम,दिग्विजय सिंह ध्रुव,देवराज नेताम,बंटी मरकाम,रविन्द्र नेताम विजेंद्र मंडावी,दुर्गेश मंडावी,खिलेश नेताम,मोती टेकाम,दिव्या मरकाम,शिवानी ठाकुर,इशिका ध्रुव,पूजा मंडावी आदि जुटे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU