Dhamtari Big News Update : महानदी के किनारे बसे 80 गांव बाढ़ की चपेट में, देखिये VIDEO

Dhamtari Big News Update :

Dhamtari Big News Update : बाढ़ से निपटने प्रशासन ने की तैयारी….

Dhamtari Big News Update : धमतरी !   जिले में बारसात के मौसम मे महानदी के किनारे बसे करीब 80 गांव बाढ़ की चपेट मे आ जाते है….जिससे इन गांवो मे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाता है….ऐसे मे इन गांवो को बाढ से बचाने के लिए पूरी तैयारी करने की बात जिला प्रशासन कह रही है….बता दे कि बरसात के मौसम में ज्यादा बारिश होने पर धमतरी जिले में महानदी, खारून, पैरी, बाल्का और सोंढूर नदियों के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो जाता है….नदियों के उफान पर आते ही तटवर्ती गांवों में मुनादी करानी पड़ती है लिहाजा बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है….

गौरतलब है कि धमतरी जिले में सर्वाधिक खतरा उस समय मंडराने लगता है जब गंगरेल बांध से महानदी में पानी छोड़ा जाता है…जिले में कुछ गांव ऐसे है जो बारिश में गंगरेल से पानी छोड़े जाने के बाद पूरी तरह टापू मे तब्दिल हो जाते है….

ICC Men’s Cricket World Cup की उलटी गिनती में एक महत्वपूर्ण अवसर, आसमान से उतरी विश्व कप ट्रॉफी, शुरू हुआ टूर

हालांकि अभी मानसून ने दस्तक दे ही है….और गगंरेल बॉध का जलस्तर भी फिलहाल ठीक है लेकिन जिला प्रशासन ने इस नुकसान को रोकने के लिये कमर कस ली है !  जला प्रशासन की माने तो बाढ़ से निपटने के लिये टीम गठित करने सहित तमाम तैयारी किए जाने की बात कह रहे है….इसके साथ सभी हालात से लड़ने के लिये पूरी तैयारी कर लेने का भरोसा दिला रहे है…..

बाईट….ऋषिकेश तिवारी…संयुक्त कलेक्टर धमतरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU