Dhamtari : घर पीछे के दरवाजा खोलकर मकान मे चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari : घर पीछे के दरवाजा खोलकर मकान मे चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari : घर पीछे के दरवाजा खोलकर मकान मे चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari : धमतरी/02.06.23 के दरम्यानी रात्रि प्रार्थी सिरी चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी के घर अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में प्रार्थी के घर पीछे के दरवाजा को खोलकर मकान अंदर प्रवेश कर दो आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम कुल जुमला 2,18,000/- रू. को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की प्रार्थी टीकाराम सिन्हा

https://jandhara24.com/web-stories/world-food-safety-day-2023-know-why-world-food-safety-day-is-celebrated/

Dhamtari : पिता मानसिंग सिन्हा साकिन सिरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 343/ 2023 धारा 457, 380 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकूर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर

चौकी प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना दौरान आरोपी के पतासाजी की जा रही थी।,कि मुखबीर से सूचना के आधार पर संदेही बिसम्भर सैन उर्फ विजय निवासी चिंवरी का गतिविधि संदिग्ध लगने पर पतातलाश कर मिलने पर पूछताछ किया। गया, जो पहले टालमटोल करता रहा, जिसे कड़ाई से पूछने पर अपने साथी केश कुमार एवं

वेदप्रकाश ध्रुवंशी के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाकर घटना को अंजाम देना बताये तथा सोने-चांदी को मुथूट गोल्ड फायनेस कंपनी में आरोपीगण आरोपी केशकुमार का पूर्व से लेन देने होने से 120000/-रू. (राशि एक लाख बीस हजार रूपये) में फायनेंस कराया जिसकी रकम को आपस में बंटवारा कर लिये है तथा आरोपीगणो से अलग-अलग

Surguja Latest News : सरगुजा रेंज आईजी द्वारा पी.टी.एस. मैनपाट में छठवां क्रेश कोर्स बैच का किया गया शुभारंभ

जुमला नगदी रकम 52,900/- रू. एवं सोने चांदी की जेवर
2,03,000/- रूपये जुमला कीमती 2,55,900/-रू. (दो लाख पचपन हजार नौ सौ रूपये) को बरामद कर आरोपियो के खिलाफ साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी-:
1. बिसम्बर सेन उर्फ विजय पिता टीकम सेन उम्र 27 वर्ष साकिन चिंवरी चौकी विरेझर 2. केश कुमार पिता देमन राम साहू उम्र 31 वर्ष साकिन चिंवरी चौकी बिरेझर 3. वेदप्रकाश ध्रुवंशी पिता ध्रुवकुमार ध्रुवंशी उम्र 29 वर्ष साकिन खर्रा चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी (छ.ग.)

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गोवर्धन सिंह ठाकुर, सउनि०जगदीश सोनवानी, प्रआर० शेषनारायण पाण्डेय, सोहन ध्रुव,आर० जितेन्द्र चंद्राकर, महेश पटेल,टिकेश्वर साहू, डोमन साहू, संतोष ध्रुव भगवानी साहू का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU